'मैं रोई... चिल्लाई... पैर पकड़े, दो खड़े देखते रहे, एक लूटता रहा मेरी इज्जत' पश्चिम बंगाल गैंगरेप की दर्दनाक कहानी, पीड़िता की जुबानी

Kolkata Gangrape: इस अत्याचार के दौरान छात्रा को पैनिक अटैक आया। उसने सांस लेने में तकलीफ महसूस की और इनहेलर मांगा। ‘J’ ने ‘M’ और ‘P’ को अंदर बुलाया, लेकिन वे मदद करने के बजाय तमाशा देखते रहे। ‘M’ ने इनहेलर लाकर दिया, जिससे कुछ देर राहत मिली और वह भागने की कोशिश करने लगी

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 7:19 PM
Story continues below Advertisement
Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल गैंगरेप की दर्दनाक कहानी, पीड़िता की जुबानी

कोलकाता में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई है, जहां एक 24 साल की लॉ की छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में दरिंदगी हुई। यह वारदात बुधवार रात साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुई। पीड़िता ने गुरुवार को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि कॉलेज के गार्डरूम में तीन लड़कों में से एक ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि दो अन्य उसे चुपचाप देखते रहे। छात्रा ने बताया कि वह एक स्टूडेंट बॉडी मीटिंग के बाद कॉलेज में थी, तभी शाम करीब 7:30 बजे तीन युवकों, जिनके नाम-‘J’, ‘M’ और ‘P’ से शुरू हैं, उन्होंने उसे घेर लिया। ‘M’ और ‘P’ ने उसे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया, जहां ‘J’ उसे बाथरूम में खींचकर ले गया और रेप की कोशिश की।

“मैं रोई... चिल्लाई... पैर पकड़े, लेकिन वो नहीं रुका”

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया, "मैंने बहुत कोशिश की, रोई, मिन्नतें की, यहां तक कि उनके पैर भी पकड़े... लेकिन वो नहीं माना।" "मैंने कहा, ‘मैं ये नहीं कर सकती, मेरा बॉयफ्रेंड है, मैं उससे प्यार करती हूं।’ लेकिन उसने नहीं सुनी।"


इस अत्याचार के दौरान छात्रा को पैनिक अटैक आया। उसने सांस लेने में तकलीफ महसूस की और इनहेलर मांगा। ‘J’ ने ‘M’ और ‘P’ को अंदर बुलाया, लेकिन वे मदद करने के बजाय तमाशा देखते रहे। ‘M’ ने इनहेलर लाकर दिया, जिससे कुछ देर राहत मिली और वह भागने की कोशिश करने लगी।

गार्ड भी नहीं आया मदद को, गार्डरूम बना क्राइम सीन

छात्रा के मुताबिक, कॉलेज का मेन गेट लॉक था। गार्ड सब कुछ देखता रहा, लेकिन कुछ नहीं किया। इसके बाद उसे गार्डरूम में खींचकर ले जाया गया, जहां से गार्ड को बाहर निकाल दिया गया। फिर ‘J’ ने उसके कपड़े फाड़े और बलात्कार किया। उसने बताया "जब मैंने विरोध किया, तो उसने मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी"।

हॉकी स्टिक से सिर पर वार, दो लड़के देखते रहे तमाशा

छात्रा ने दावा किया कि इस दौरान उसे हॉकी स्टिक से सिर पर मारा भी गया। "‘J’ जबरदस्ती कर रहा था और ‘M’ व ‘P’ सब देख रहे थे। मैं टूटी जा रही थी... लेकिन कोई नहीं रुका।"

"मैं अब चुप नहीं रहूंगी, इंसाफ चाहिए!"

रात 10:50 बजे उसे छोड़ा गया, लेकिन धमकी दी गई कि किसी को कुछ बताया तो अंजाम बुरा होगा, लेकिन अगले दिन उसने साहस दिखाया और पुलिस के पास पहुंची। लड़की ने बताया, "मैं एक लॉ स्टूडेंट हूं, आज मैं खुद पीड़िता बन गई हूं। मुझे न्याय चाहिए।"

राजनीतिक तूफान में तब्दील हुआ रेप केस

इस घटना ने राज्य की राजनीति में भी भूचाल ला दिया है। पीड़िता ने उनमें से एक आरोपी को कॉलेज का पूर्व छात्र और तृणमूल छात्र परिषद (TMCP) का प्रभावशाली नेता बताया है। उसका नाम मनोजित मिश्रा बताया जा रहा है, जो कथित तौर पर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा है।

बीजेपी का हमला – "रेपिस्ट को पार्टी का संरक्षण"

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मिश्रा को तृणमूल कांग्रेस का संरक्षण हासिल है और पार्टी इस केस को दबाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर मिश्रा की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह अभिषेक बनर्जी जैसे TMC के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिखाई दे रहा है।

मां का आशिक बना बेटी का भी प्यार! शादी के बाद पति को बनाया शिकार, राजा रघुवंशी स्टाइल में किया मर्डर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।