Great Himalayan Earthquake : क्या होगा जब आप आधी रात को गहरी नींद में सो रहे हों और रात के सन्नाटे में अचानक जमीन फट जाए, किसी को भागने का मौका भी ना मिले। और कुछ ही पल में सब कुछ तहस-नहस हो जाए...एक ऐसा विनाशकारी भूकंप जिसकी कल्पना मात्र से ही रूह कांप जाती हो। दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली भूकंप शायद ऐसे ही आएगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह भूकंप कब और कहां आएगा। तो आइए इस डराने वाले सवाल का जवाब आपको देते हैं।