'नए बाबा वेंगा' कौन हैं? जिनकी जुलाई 2025 में जापान को लेकर भविष्यवाणी से है डर का माहौल

New Baba Vanga: जापान की मंगा कलाकार रयो तात्सुकी अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती हैं। तात्सुकी को 'जापान की नए बाबा वेंगा' के रूप में जाना जाता है। वह अपनी पुस्तक 'द फ्यूचर आई सॉ' के लिए प्रसिद्ध हुईं, जिसमें उन्होंने भविष्य की आपदाओं के दर्शन दर्ज किए हैं

अपडेटेड May 22, 2025 पर 6:50 PM
Story continues below Advertisement
जापान की मंगा कलाकार रयो तात्सुकी अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती हैं

New Baba Vanga Predictions: जुलाई 2025 में जापान के लिए ‘नए बाबा वेंगा’ की भविष्यवाणी ने जापान सहित पूरी दुनिया को गंभीर चिंता में डाल दिया है। उनकी भविष्यवाणी की वजह से जापान जाने वाले पर्यटकों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करानी शुरू कर दी है। हांगकांग के टूर ऑपरेटरों की माने तो हालिया दिनों में जापान के लिए बुकिंग में 50% की गिरावट देखी गई है। भविष्यवाणी के मुताबिक जुलाई के महीने में जापान में कथित खतरों से बचने के लिए यात्री दूसरे जगहों की यात्रा का प्लान बना रहे हैं। इसने जापान के टूर‍िज्‍म को बड़ा झटका द‍िया है.

आखिर क्या है वो भव‍िष्‍यवाणी जिससे डरे हुए हैं लोग?

रयो तात्सुकी ने अपनी क‍िताब 'The Future I Saw' के 2021 संस्करण में जापान को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की थी। तात्सुकी का मानना है कि जुलाई 2025 में जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र के नीचे टूटने से एक बड़ी प्राकृतिक आपदा आ सकती है। पूर्वानुमान में जापान में 2011 में आए तोहोकू भूकंप की तुलना में तीन गुना बड़ी सुनामी और समुद्र के 'उबलने' का वर्णन शामिल है। पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित होने की वजह से यह भयंकर सुनामी जापान, ताइवान, इंडोनेशिया और उत्तरी मारियाना द्वीप समूह को प्रभावित कर सकती है। तात्सुकी की इसी भविष्यवाणी की वजह से पर्यटकों में डर का माहौल बना हुआ है.


कौन हैं रियो तात्सुकी, जापान की 'नए बाबा वेंगा'

जापान की मंगा कलाकार रयो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती हैं। तात्सुकी को 'जापान की नए बाबा वेंगा' के रूप में जाना जाता है। वह अपनी पुस्तक 'द फ्यूचर आई सॉ' के लिए प्रसिद्ध हुईं, जिसमें उन्होंने भविष्य की आपदाओं के बारे में बताया हैं। उनका ये दावा है कि, उन्हें भविष्य में होने वाली घटनाओं के सपने आते है। उसी आधार पर उन्होंने अपनी किताब में उनका वर्णन किया है। वैसे उनकी किताब और भविष्यवाणियों को शुरुआत में काफी हद तक अनदेखा किया गया था, लेकिन जापान में 2011 में आए तोहोकू भूकंप सहित उनकी कई भविष्यवाणियों के सच होने के बाद लोग उन पर यकीन करने लगे।

संभावित खतरे को लेकर क्या है रणनीति?

रयो तात्सुकी की भविष्यवाणी को लेकर अप्रैल 2025 में ही टोक्यो में चीनी दूतावास ने नागरिकों से सतर्क रहने का की सलाह दी थी। हालांकि, जापान की जलवायु और मौसम विज्ञान एजेंसी ने फिलहल कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। उन्होंने अपनी मॉनिटरिंग सिस्टम पर भरोसा जताते हुए लोगों को शांत रहने और किसी भी संभावित खतरे के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसकी खूब हो रही चर्चा

'नए बाबा वेंगा' की जापान को लेकर भविष्यवाणी वायरल हो गई है। इसे लेकर #July2025Prediction ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा है। हालांकि कई लोग इस भविष्यवाणी को अंधविश्वास बता कर खारिज भी कर रहे हैं। वैसे आपदा नियंत्रण के लिए जिम्मेदार एजेंसियों ने अपनी कमर कसी हुई है। किसी भी संभावित प्राकृतिक आपदा के लिए आपातकालीन किट और रणनीतियों के साथ सभी तैयार है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Tags: #Japan

First Published: May 22, 2025 6:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।