Credit Cards

कौन हैं वैभव तनेजा? भारतीय मूल के टेस्ला CFO को एलॉन मस्क ने 'अमेरिका पार्टी' में दी अहम जिम्मेदारी

Who Is Vaibhav Taneja: एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला के CFO यानी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वैभव तनेजा का जन्म साल 1978 में राजधानी दिल्ली में हुआ। वैभव तनेजा के पास दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की डिग्री है। दिल्ली के DPS, RK पुरम से उन्होंने स्कूली शिक्षा हासिल की। वह सबसे अधिक सैलरी पाने वालों में से एक हैं

अपडेटेड Jul 07, 2025 पर 9:16 AM
Story continues below Advertisement
Who Is Vaibhav Taneja: अमेरिकी अरबपति एलॉन मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मतभेद के बाद नई राजनीतिक पार्टी बनाई है

Who Is Vaibhav Taneja: टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) भारतीय-अमेरिकी वैभव तनेजा को अरबपति एलॉन मस्क के नए लॉन्च किए गए राजनीतिक पार्टी 'अमेरिका पार्टी' के लिए ट्रेजरार नियुक्त किया गया है। मस्क ने रविवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मतभेद के बाद अमेरिका के लोगों को उनकी आजादी वापस दिलाने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोषणा की है कि उन्होंने 'अमेरिका पार्टी' का गठन किया है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, "आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए आज ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन किया गया है"

टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO ने कहा, "जब हमारे देश को बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया बनाने की बात आती है तो हम लोकतंत्र में नहीं, एक पार्टी सिस्टम होते में हैं" मस्क ने पहली बार पार्टी बनाने की संभावना ट्रंप के साथ अपने सार्वजनिक विवाद के दौरान उठाई थी। इसके बाद उन्होंने सरकारी विभाग का अपना जिम्मा छोड़ दिया था। ट्रंप और मस्क के बीच सोशल मीडिया पर काफी तकरार देखने को मिली थी

कौन हैं वैभव तनेजा?


वैभव तनेजा का जन्म साल 1978 में देश की राजधानी दिल्ली में हुआ। वैभव तनेजा एक अनुभवी फाइनेंसियल एक्जीक्यूटिव और एलॉन मस्क की टेस्ला में फिलहाल CFO हैं। उनके पास दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की डिग्री है। दिल्ली के DPS, RK पुरम से उन्होंने स्कूली शिक्षा हासिल की। फिर साल 1999 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स यानी SRCC से B.Com किया। वह एक सफल चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं।

वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इन इंडिया (ICAI) से पढ़ चुके हैं। वैभव ने ICAI से CA का सर्टिफिकेट हासिल किया। 2006 में अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट से भी वो सर्टिफिकेट ले चुके हैं। उन्होंने 1999 में अमेरिका जाने से पहले भारत में प्राइसवाटरहाउस कूपर्स (PwC) में अपना पेशेवर करियर शुरू किया। फिर मार्च 2016 में तनेजा सोलरसिटी कॉर्पोरेशन में अपनी फाइनेंस और अकाउंट्स टीम में शामिल हुए।

उसी साल टेस्ला द्वारा सोलरसिटी के अधिग्रहण के बाद उन्होंने 2017 में कॉर्पोरेट कंट्रोलर के रूप में टेस्ला में शामिल हुए। टेस्ला में जाने के बाद तनेजा तेजी से आगे बढ़े। 2019 में वे टेस्ला के चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर बने। फिर 2023 में उन्होंने टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर का पदभार संभाला।

टेक्नोलॉजी, रिटेल और टेलीकॉम जैसे सेक्टर में 17 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, तनेजा यूएस GAAP, SEC फाइलिंग और फाइनेंशियल ऑडिट में एक्सपर्ट हैं। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और बोर्ड के सदस्यों के साथ मिलकर काम किया है। इससे कंपनियों को संचालन को सुव्यवस्थित करने, अनुपालन सुनिश्चित करने और राजस्व रिसाव को कम करने में मदद मिली है।

करीब 100 करोड़ है सैलरी

भारतीय मूल के वैभव तनेजा दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CFO हैं। साल 2024 में उन्हें सैलरी के रूप में 139.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,153 करोड़ रूपये सैलरी ली। इसे महीने के हिसाब से देखें तो हर महीने उन्हें करीब 96 करोड़ रूपये सैलरी मिलती है। उनकी सैलरी दुनिया की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला और गूगल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुंदर पिचाई से भी ज्यादा है।

ये भी पढ़ें- BRICS Summit 2025: 'आतंकियों पर बैन लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए'; ब्रिक्स में बोले पीएम मोदी, पढ़ें- बड़ी बातें

गूगल के CEO सुंदर पिचाई को सालाना 10.73 मिलियन डॉलर यानी करीब 912 करोड़ रुपए तो वहीं माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला 79.1 मिलियन डॉलर यानी करीब 6,723 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है। वैभव को किताबों का शौक है। समय मिलने पर वह कुछ अच्छा पढ़ना पसंद करते हैं। इसके अलावा समाजसेवा में भी वो काफी आगे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।