Credit Cards

Angara Airlines: रूसी अंगारा एयरलाइंस का प्लेन चीनी सीमा के पास लापता! विमान में 50 यात्री थे सवार, ATC से संपर्क टूटा

Russia Plane Missing News: इंटरफैक्स और शॉट न्यूज आउटलेट्स के अनुसार, गुरुवार (24 जुलाई) को रूस के सुदूर पूर्व में लगभग 50 लोगों को ले जा रहा अंगारा एयरलाइन का एक यात्री विमान से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का संपर्क टूट गया। विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा था

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 12:30 PM
Story continues below Advertisement
Angara Airlines का यह विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा था

Angara Airlines Flight Missing: रूस से एक बहुत बड़ी खबर सामनेरही हैचीन की सीमा के पास 50 लोगों को लेकर जा रहा एक रूसी यात्री विमान अचानक से लापता हो गया हैलापता विमान अंगारा एयरलाइंस का बताया जा रहा हैन्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि गुरुवार (24 जुलाई) को रूस के सुदूर पूर्व में लगभग 50 यात्रियों को ले जा रहे AN-24 यात्री विमान से रूसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का संपर्क टूट गया

न्यूज एजेंसी ने बताया कि अंगारा एयरलाइन (Angara Airlines) का यह विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा थामाना जा रहा है कि जब उसका संपर्क टूटा, तब वह अपने मंजिल से कुछ ही किलोमीटर दूर था। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल राहत और बचाव एजेंसियां अलर्ट पर हैं। विमान की तलाश जारी है।

Reuters ने स्थानीय इमरजेंसी मिनिस्ट्री के हवाले से बताया कि विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के शहर टिंडा के अपने मंजिल के पास पहुंचते समय ATC की रडार स्क्रीन से गायब हो गया। क्षेत्रीय गवर्नर वसीली ओरलोव ने कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे।


इमरजेंसी सर्विस ने एजेंसी को बताया, "AN-24 विमान खाबरोवस्क-ब्लागोवेशचेंस्क-टिंडा रूट पर उड़ान भर रहा था। फाइनल प्वाइंट के पास यह चेक-इन करने में विफल रहा। इससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है।"

उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा, "विमान की तलाश के लिए सभी आवश्यक बल और साधन तैनात कर दिए गए हैं।यह घटना ऐसे समय में हुई है जब प्रमुख जांचकर्ताओं ने 11 साल पहले पूर्वी यूक्रेन में रूसी प्रॉक्सी फोर्स द्वारा MH17 को मार गिराए जाने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दोषी ठहराया था।

इससे पहले सोमवार को मेक्सिको सिटी के रनवे पर AeroMexico का एक विमान डेल्टा एयरलाइंस के बोइंग 737 जेट से लगभग टकरा गया। यह घटना उस समय हुई जब एयरोमेक्सिको का विमान लैंडिंग के लिए आ रहा था। इसी दौरान वह ऊपर से उड़कर डेल्टा एयरलाइंस के बोइंग 737 जेट के सामने आ गया, जो पहले से ही उड़ान भर रहा था। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि डेल्टा फ्लाइट 144 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों के साथ एयरोप्यूर्टो इंटरनेशनल बेनिटो जुआरेज़ के रनवे पर उतरने ही वाली थी।

ये भी पढ़ें- Mumbai Blast Case: मुंबई ट्रेन बम विस्फोट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, HC ने 12 आरोपियों को किया था बरी

इसके अलावा 21 जुलाई को बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 BGI ट्रेनी विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद उत्तरी ढाका के उत्तरा में एक स्कूल पर क्रैश हो गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस घटना में कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 78 अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में 25 बच्चे शामिल हैं, जिनमें से कई 12 साल से कम उम्र के थे और गंभीर रूप से जल गए थे। बांग्लादेश सरकार ने दशकों में देश की सबसे घातक विमानन दुर्घटना पर एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।