पाकिस्तान की सियासत और सेना की कॉमेडी क्लास जारी है। ऑपरेशन सिंदूर में करारी हार के बाद पाकिस्तान आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर हर दिन मुल्क को गुमराह करने के लिए नया राग अलापते हैं। वहीं अब मुनीर ने अपनी रणनीतिक विफलताओं को छिपाने के लिए अंधविश्वास और दैवीय चमत्कार (Divine Intervention) का सहारा ले रही है। आसिम मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिस पर लोग हंस रहे हैं।
पाक आर्मी चीफ ने सुनाई दैवीय चमत्कार की कहानी
रावलपिंडी में आसिम मुनीर ने दावा किया कि जब भारतीय सेना का दबाव चरम पर था, तब पाकिस्तानी फौज को अल्लाह की मदद (Divine Help) ने बचाया. हमने मदद को उतरते हुए देखा। महसूस किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सामने आए एक वीडियो में पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने कहा कि मई की शुरुआत में भारत के साथ बने तनाव के दौरान उन्होंने अल्लाह से मदद मांगी थी। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उर्दू में भाषण देते हुए उन्होंने कुरान की एक आयत का ज़िक्र किया—“अगर अल्लाह तुम्हारी मदद करता है, तो कोई तुम्हें हरा नहीं सकता।” उन्होंने कहा कि भारत के साथ तनाव के समय पाकिस्तान ने अल्लाह का साथ महसूस किया। धार्मिक उदाहरणों और प्रतीकों का इस्तेमाल करते हुए मुनीर ने कहा कि उन्हें अल्लाह की मदद “महसूस” हुई। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जैसे फरिश्ते मदद के लिए तैयार थे। उन्होंने इसे आस्था और नेक इरादों का नतीजा बताया।
आसिम मुनीर ने अपनी बातों में देश के भीतर नैतिक सुधार पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि असली ताकत धार्मिक मूल्यों और आत्मिक अनुशासन से आती है। मुनीर के अनुसार, अगर इंसान अपने व्यवहार और सोच को बेहतर बनाए, तो उसे अल्लाह की मदद मिलती है। उन्होंने आध्यात्मिक विश्वास को देश की एकता और मजबूत इरादों से जोड़ते हुए कहा कि नैतिकता और आस्था से ही किसी भी देश का संकल्प मजबूत होता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।