Plane Crash In Turkey: तुर्की में हुआ भीषण हादसा, लीबिया के आर्मी चीफ की प्लेन क्रैश में मौत

Plane Crash In Turkey : तुर्की के कई मीडिया चैनलों ने ऐसी तस्वीरें दिखाई हैं, जिनमें विमान के आख़िरी सिग्नल वाली जगह के पास आसमान में तेज रोशनी और विस्फोट जैसा दृश्य नजर आ रहा है। लीबिया के संचार और राजनीतिक मामलों के राज्य मंत्री वालिद एलाफी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि तुर्की सरकार ने इस घटना की जानकारी लीबियाई सरकार को दे दी है

अपडेटेड Dec 24, 2025 पर 9:15 AM
Story continues below Advertisement
यह हादसा तब हुआ, जब वे तुर्की की राजधानी अंकारा से एक आधिकारिक यात्रा पूरी कर लौट रहे थे।

लीबिया के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद और 4 अन्य लोगों की मंगलवार रात एक प्लेन क्रैश में मौत हो गईलीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुलहामिद दबीबा ने बताया कि लीबियाई सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद और चार अन्य सैन्य अधिकारी एक विमान हादसे में मारे गए। यह हादसा तब हुआ, जब वे तुर्की की राजधानी अंकारा से एक आधिकारिक यात्रा पूरी कर लौट रहे थे।

लीबिया के आर्मी चीफ की प्लेन क्रैश में मौत

प्रधानमंत्री ने बयान में कहा कि यह घटना बेहद दुखद और दर्दनाक है। उन्होंने इसे देश, सेना और पूरे लीबियाई समाज के लिए बड़ी क्षति बताया। दबीबा ने यह भी जानकारी दी कि इस विमान में लीबिया की जमीनी सेना के कमांडर, सैन्य निर्माण प्राधिकरण के निदेशक, चीफ ऑफ स्टाफ के एक सलाहकार और उनके कार्यालय के एक फोटोग्राफर भी सवार थे, जिनकी इस हादसे में जान चली गई।

तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि विमान मंगलवार रात 8:10 बजे (स्थानीय समय) अंकारा हवाई अड्डे से रवाना हुआ थारात 8:52 बजे विमान से रेडियो संपर्क टूट गयाबाद में अधिकारियों को अंकारा के हेमाना जिले के केसिक्कावाक गांव के पास विमान का मलबा मिला फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है। तुर्की के न्याय मंत्री यिलमाज़ टुन्क ने कहा कि दुर्घटना की जांच की जा रही है। वहीं, त्रिपोली स्थित राष्ट्रीय एकता सरकार ने बताया कि लीबिया के प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री को निर्देश दिया है कि वह इस मामले पर नज़र रखने के लिए अंकारा में एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भेजें।

तुर्की के कई मीडिया चैनलों ने ऐसी तस्वीरें दिखाई हैं, जिनमें विमान के आख़िरी सिग्नल वाली जगह के पास आसमान में तेज रोशनी और विस्फोट जैसा दृश्य नजर आ रहा है। लीबिया के संचार और राजनीतिक मामलों के राज्य मंत्री वालिद एलाफी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि तुर्की सरकार ने इस घटना की जानकारी लीबियाई सरकार को दे दी है।


मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद अगस्त 2020 से लीबियाई सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ थे। उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री फ़ैज अल-सरराज ने इस पद पर नियुक्त किया था। इस दर्दनाक हादसे के बाद लीबियाई सरकार ने पूरे देश में तीन दिन के आधिकारिक शोक का ऐलान किया है। फिलहाल लीबिया दो हिस्सों में बंटा हुआ हैएक तरफ त्रिपोली की संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार है, जिसकी अगुवाई अब्दुलहामिद दबीबा कर रहे हैं, और दूसरी तरफ पूर्वी लीबिया में कमांडर खलीफ़ा हफ़्तार का प्रशासन है। नाटो का सदस्य तुर्की त्रिपोली स्थित अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार को सैन्य और राजनीतिक समर्थन देता रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।