Bangladesh Crisis : चुनाव के लिए हुई हादी की हत्या! बांग्लादेशी छात्र नेता के भाई ने खोली मोहम्मद यूनुस की पोल

 Bangladesh Crisis : बता दें कि 12 दिसंबर को ढाका में एक चुनावी अभियान के दौरान उन्हें गोली मार दी गई थी। इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया, लेकिन 18 दिसंबर को हादी की मौत हो गई। उनकी मौत के बाद पूरे देश में तनाव और अशांति का माहौल बन गया

अपडेटेड Dec 24, 2025 पर 11:24 AM
Story continues below Advertisement
Bangladesh Protests: उस्मान हादी की हत्या के बाद बांग्लादेश का राजनीतिक माहौल और ज़्यादा बिगड़ गया है।

बांग्लादेश के रेडिकल नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद बांग्लादेश का राजनीतिक माहौल और ज़्यादा बिगड़ गया है। इस घटना के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन और हिंसक झड़पें देखने को मिलीं। हादी के भाई ने मुहम्मद यूनुस की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आने वाले चुनाव रद्द कराने के मकसद से हादी की हत्या करवाई गई।

बता दें कि 12 दिसंबर को ढाका में एक चुनावी अभियान के दौरान उन्हें गोली मार दी गई थी। इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया, लेकिन 18 दिसंबर को हादी की मौत हो गई। उनकी मौत के बाद पूरे देश में तनाव और अशांति का माहौल बन गया।

परिवार ने यूनुस सरकार पर लगाया गंभीर आरोप 

हादी के भाई उमर हादी ने राजनीतिक नेताओं और मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर खुलकर सवाल उठाएपरिवार का कहना है कि उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला हैउमर हादी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे न्याय देने में नाकाम रहे, तो उन्हें सत्ता छोड़नी पड़ेगीउन्होंने सीधे तौर पर सत्ता में बैठे लोगों पर अपने भाई शरीफ उस्मान हादी की हत्या की ज़िम्मेदारी डालते हुए कहा कि वे इस मौत के लिए जवाबदेह हैंउमर ने आरोप लगाया कि हादी की हत्या का इस्तेमाल चुनाव रद्द करने के बहाने के तौर पर किया जा रहा हैउन्होंने साफ कहा कि अगर हादी को न्याय नहीं मिला, तो मौजूदा शासकों को भी देश छोड़ना पड़ेगा

हादी की मौत को बांग्लादेश में बवाल


हादी के जनाजे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और इसमें हज़ारों लोग शामिल हुए। इस दौरान लोग “हादी का खून बेकार नहीं जाएगा” जैसे नारे लगा रहे थे। हादी जुलाई 2024 के आंदोलन के बाद चर्चा में आए थे, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी वजह से उन्हें फरवरी में होने वाले संसदीय चुनावों में एक मजबूत युवा आवाज़ के तौर पर देखा जा रहा था। हादी के भाई उमर हादी ने प्रशासन से मांग की कि उनके भाई की हत्या में शामिल सभी लोगों को सजा दी जाए। यह मांग समर्थकों के बीच जवाबदेही और पारदर्शिता की बड़ी आवाज़ बन गई है।  में गूंजते इस जुमले ने हादी के साहस और सोच को साफ तौर पर दिखाया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।