BBC Director General Resign: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक भाषण को भ्रामक तरीके से एडिट कर प्रसारित करने को लेकर भारी बवाल देखने को मिल रहा है। बढ़ते विवाद के कारण ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के दो शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है। बीबीसी ने घोषणा की कि महानिदेशक (DG) टिम डेवी और न्यूज डिविजन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डेबोरा टर्नेस ने अपने पद छोड़ दिए हैं। यह विवाद 6 जनवरी 2021 को वॉशिंगटन में कैपिटल हिल दंगे से पहले ट्रंप द्वारा दिए गए भाषण से जुड़ा है। आलोचकों ने आरोप लगाया कि बीबीसी ने एक डॉक्यूमेंट्री के लिए भाषण को इस तरह काटा-छांटा कि उसमें से वह हिस्सा हटा दिया गया, जहां ट्रंप ने समर्थकों से 'शांतिपूर्ण प्रदर्शन' करने को कहा था, जिससे फुटेज 'भ्रामक' लगी।
गलती स्वीकार कर ली पूरी जिम्मेदारी
कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में टिम डेवी ने कहा कि 'नौकरी छोड़ना पूरी तरह से मेरा फैसला है। मुझसे कुछ गलतियां हुई हैं और चूंकि मैं महानिदेशक हूं, इसलिए मुझे इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी।' उन्होंने कहा कि वह अपने उत्तराधिकारी को पद सौंपने के लिए बोर्ड के साथ काम करेंगे। वहीं, डेबोरा टर्नेस ने कहा कि ट्रंप की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद 'एक ऐसे स्तर पर पहुंच गया है जहां यह बीबीसी को नुकसान पहुंचा रहा है, एक ऐसा संस्थान जिससे मैं प्यार करती हूं। बीबीसी न्यूज एवं करेंट अफेयर्स की सीईओ होने के नाते इसके लिए मैं पूरी तरह से जिम्मेदार हूं।' हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बीबीसी न्यूज पर लगे 'संस्थागत रूप से पक्षपाती' होने के आरोप गलत हैं।
व्हिसलब्लोइंग मेमो से हुआ खुलासा
इन इस्तीफों का कारण ब्रिटिश अखबार 'द टेलीग्राफ' द्वारा उजागर किया गया एक अंदरूनी व्हिसलब्लोइंग मेमो था। इस मेमो ने खुलासा किया कि बीबीसी ने ट्रंप की एक 'एडिटेड' स्पीच प्रसारित की थी, जिससे यह आभास हुआ कि उन्होंने कैपिटल हिल दंगाइयों को बढ़ावा दिया और उनसे कहा कि वह उनके साथ चलकर 'जमकर लड़ेंगे।' जबकि ट्रंप ने वास्तव में अपनी स्पीच में कहा था कि वे कैपिटल की ओर चलेंगे और 'अपने बहादुर सीनेटरों और कांग्रेस के पुरुषों और महिलाओं का हौसला बढ़ाएंगे।' लीक हुए मेमो से पता चला कि अमेरिकी राष्ट्रपति से ऐसी बातें कहलवाने के लिए फुटेज में जोड़-तोड़ किया गया था जो उन्होंने कभी कही ही नहीं थीं।
ट्रंप कैंपेन ने बीबीसी को बताया 'फेक न्यूज'
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ट्रंप और उनके समर्थकों ने बीबीसी पर तीखा हमला किया। डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने इसे 'एक्स' पर शेयर करते हुए लिखा कि, 'यूके के FAKE NEWS 'रिपोर्टर' भी अमेरिका के रिपोर्टरों की तरह ही बेईमान और 'बकवास से भरे हुए हैं!' इन आरोपों के बाद व्हाइट हाउस की वरिष्ठ अधिकारी कैरोलिन लेविट और ट्रंप के प्रेस सेक्रेटरी ने बीबीसी को '100% फेक न्यूज' और 'प्रोपेगेंडा मशीन' बताया। लेविट ने आरोप लगाया कि ब्रिटिश टैक्सपेयर्स को 'एक लेफ्टिस्ट प्रोपेगेंडा मशीन का बिल भरने के लिए मजबूर किया जा रहा है।'