गाजा पर इजरायल के हवाई हमले भले ही रुक गए हों और इजरायल व हमास के बीच कैदियों की अदला-बदली जारी हो, लेकिन अंदर ही अंदर गाजा में हालात शांत नहीं हैं। वहां हमास और दूसरे सशस्त्र समूहों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। गाजा के गृह मंत्रालय के अनुसार, रविवार को हमास सुरक्षा बलों और एक सशस्त्र गुट के बीच हुई झड़पों में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें हमास के आठ सदस्य भी शामिल थे। जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ हमास और एक “सशस्त्र मिलिशिया” के बीच हुई थी।