Get App

गाजा में छिड़ी नई लड़ाई...इजरायल से सीजफायर के बाद गाजा में हमास से कौन भिड़ रहा है?

गाजा शहर में हमास से भिड़ने वाला गुट डोघमुश कबीला बताया जा रहा है। यह बड़ा परिवार गाजा के कई राजनीतिक दलों और सशस्त्र गुटों से जुड़ा हुआ है। इस कबीले के सदस्य अलग-अलग संगठनों में सक्रिय रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मोमताज दुघमुश 2008 में जैश अल-इस्लाम नामक संगठन के साथ मिलकर इजरायली सैनिक गिलाद शालिट को पकड़ने की घटना में शामिल था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 9:20 AM
गाजा में छिड़ी नई लड़ाई...इजरायल से सीजफायर के बाद गाजा में हमास से कौन भिड़ रहा है?
इजरायल के हमले रुकने के बाद गाजा एक नई मुश्किल में फंसता नजर आ रहा है।

गाजा पर इजरायल के हवाई हमले भले ही रुक गए हों और इजरायल व हमास के बीच कैदियों की अदला-बदली जारी हो, लेकिन अंदर ही अंदर गाजा में हालात शांत नहीं हैं। वहां हमास और दूसरे सशस्त्र समूहों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। गाजा के गृह मंत्रालय के अनुसार, रविवार को हमास सुरक्षा बलों और एक सशस्त्र गुट के बीच हुई झड़पों में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें हमास के आठ सदस्य भी शामिल थे। जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ हमास और एक “सशस्त्र मिलिशिया” के बीच हुई थी।

गाजा नहीं है शांत

मीडिया रिपोर्टों और सूत्रों के मुताबिक, गाजा शहर में हमास से भिड़ने वाला गुट दुघमुश कबीला बताया जा रहा है। यह बड़ा परिवार गाजा के कई राजनीतिक दलों और सशस्त्र गुटों से जुड़ा हुआ है। इस कबीले के सदस्य अलग-अलग संगठनों में सक्रिय रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मोमताज दुघमुश 2008 में जैश अल-इस्लाम नामक संगठन के साथ मिलकर इजरायली सैनिक गिलाद शालिट को पकड़ने की घटना में शामिल था। वहीं, इस परिवार के अन्य सदस्य कभी हमास तो कभी फिलिस्तीनी प्राधिकरण से जुड़े समूहों में रहे हैं। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि रविवार को हमास से लड़ने वाले डोघमुश कबीले के लोग इज़राइल से जुड़े थे, लेकिन गाजा के अन्य सूत्रों ने इस बात को खारिज कर दिया है।

हमास से जारी है लड़ाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें