Get App

Stocks to Watch: आज 15 अक्टूबर को Tech Mahindra, TCS, Axis Bank, Keystone Realtors समेत इन शेयरों में दिख सकती है तेज उठा-पटक

Stocks to Watch: जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में Tech Mahindra का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 4.4% घट गया। मार्केट पार्टिसिपेंट्स इसके शेयर की चाल पर आज नजर रखेंगे। Awfis Space Solutions का शेयर भी फोकस में रहेगा क्योंकि बल्क डील में कंपनी के 24.07 लाख शेयर बिके हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 8:42 AM
Stocks to Watch: आज 15 अक्टूबर को Tech Mahindra, TCS, Axis Bank, Keystone Realtors समेत इन शेयरों में दिख सकती है तेज उठा-पटक
15 अक्टूबर को एक्सिस बैंक के तिमाही और छमाही नतीजे जारी होंगे।

मंगलवार, 14 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद Tech Mahindra समेत कुछ कंपनियों ने अपने सितंबर तिमाही के रिजल्ट जारी किए। कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की तो कुछ ने दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए। इसके चलते आज 15 अक्टूबर को इनके शेयर फोकस में रहेंगे। साथ ही एक्सिस बैंक, HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज समेत कई कंपनियां अपने तिमाही और छमाही नतीजे जारी करेंगी। इसके अलावा TCS का शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। आइए जानते हैं और कौन से शेयरों पर बुधवार को नजर रहेगी...

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, एलएंडटी फाइनेंस, एंजेल वन, डेल्टा कॉर्प, हेरिटेज फूड्स, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, केईआई इंडस्ट्रीज, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, मुथूट कैपिटल सर्विसेज, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट्स, नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन, ओबेरॉय रियल्टी, क्विक हील टेक्नोलोजिज, रोसारी बायोटेक, टाटा कम्युनिकेशंस और ऊर्जा ग्लोबल

इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें