मंगलवार, 14 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद Tech Mahindra समेत कुछ कंपनियों ने अपने सितंबर तिमाही के रिजल्ट जारी किए। कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की तो कुछ ने दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए। इसके चलते आज 15 अक्टूबर को इनके शेयर फोकस में रहेंगे। साथ ही एक्सिस बैंक, HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज समेत कई कंपनियां अपने तिमाही और छमाही नतीजे जारी करेंगी। इसके अलावा TCS का शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। आइए जानते हैं और कौन से शेयरों पर बुधवार को नजर रहेगी...