लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाया जाने वाला राष्ट्रीय एकता दिवस इस बार विशेष रूप से ऐतिहासिक होने जा रहा है। भारत सरकार द्वारा गुजरात के केवडिया यानि एकता नगर में आयोजित होने वाले इस समारोह में देशभर से चयनित राज्यों और विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इन झांकियों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता, सामाजिक एकता और विकास की गाथा को दर्शाया जाएगा।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार की सलेक्शन कमेटी ने 13 अक्टूबर, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित बैठक में 3D मॉडल्स के निरीक्षण के पश्चात दस राज्यों और विभागों की झांकियों का चयन किया है। चयन प्रक्रिया की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव ने की, जिसमें संगीत, कला, स्थापत्य, इतिहास और डिज़ाइन के क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी शामिल रहे।
इस वर्ष जिन राज्यों और संगठनों की झांकियों का चयन हुआ है उनमें —राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, मणिपुर, और उत्तराखंड की झांकियां शामिल हैं। इनमें से विशेष आकर्षण रहेगी छत्तीसगढ़ की झांकी जो अपनी समृद्ध आदिवासी कला और संस्कृति, बस्तर क्षेत्र में हो रहे नए विकास परिवर्तनों, और नक्सल उन्मूलन के बाद उभरती नई पहचान को प्रदर्शित करेगी। झांकी का प्रमुख आकर्षण बस्तर की पारंपरिक धातु कला, ढोकरा शिल्प कला,आदिवासी पेंटिंग, और जनजातीय नृत्य के जीवंत दृश्य होंगे। साथ ही इसमें यह संदेश भी दिया जाएगा कि बस्तर की जिस भूमि ने कभी संघर्ष और असमानता देखी, आज वही क्षेत्र विकास, शिक्षा, और शांति के नए युग में प्रवेश कर चुका है।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित इस भव्य परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गौरव को प्रदर्शित करना है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।