Get App

पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर फिर झड़प, दोनों सेनाओं ने एक-दूसरे पर लगाए 'बिना वजह गोलीबारी' के आरोप

Pakistan-Afghan: दोनों देशों के बीच हालिया तनाव पिछले सप्ताह तब शुरू हुआ था जब तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर काबुल और पूर्वी बाजार में हवाई हमले करने का आरोप लगाया था। पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 8:20 AM
पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर फिर झड़प, दोनों सेनाओं ने एक-दूसरे पर लगाए 'बिना वजह गोलीबारी' के आरोप
बीते शनिवार को हुई पिछली झड़पों में दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ था

Pakistan-Afghan Clash: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को दोनों देशों की सेनाओं के बीच एक बार फिर दूर-दराज के उत्तर-पश्चिमी सीमा क्षेत्र में हिंसक झड़प हुई। पाकिस्तान के सरकारी मीडिया ने अफगान सैनिकों पर 'अकारण गोलीबारी' शुरू करने का आरोप लगाया, जिसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई की।

जवाबी कार्रवाई में तालिबान के ठिकाने पर हमला

पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों और पाकिस्तान टीवी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अफगान टैंकों और सैन्य चौकियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटनाक्रम इस सप्ताह में दूसरी बार है जब दोनों पक्षों के बीच लंबी सीमा रेखा पर गोलीबारी हुई है। पाकिस्तान के सरकारी मीडिया ने दावा किया कि अफगान सेना और पाकिस्तानी तालिबान ने मिलकर एक पाकिस्तानी चौकी पर 'बिना किसी उकसावे' के गोलीबारी की थी।

मीडिया ने इसे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दिया गया 'माकूल जवाब' बताया। सुरक्षा अधिकारियों ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तानी तालिबान (TTP) की एक बड़ी प्रशिक्षण सुविधा को भी नष्ट कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें