अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका प्रशासन इस बात को लेकर स्टडी कर रहा है कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को बर्खास्त करना एक विकल्प है या नहीं। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल डायरेक्टर केविन हैसेट का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी टीम इस मामले पर स्टडी जारी रखेगी। हैसेट से सवाल किया गया था कि क्या फेडरल रिजर्व के प्रमुख को बर्खास्त करना एक विकल्प है, जो पहले संभव नहीं था? फेडरल रिजर्व, अमेरिका का केंद्रीय बैंक है।
ट्रंप के पास फेडरल रिजर्व के चीफ को बर्खास्त करने का सीधा अधिकार नहीं है। लेकिन ट्रंप ऐसा करने के लिए किसी कारण को साबित करके पॉवेल को हटाने की कोशिश के लिए एक लंबी प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। ट्रंप ने अक्सर फेड चेयरमैन की आलोचना की है। उन्होंने पॉवेल पर ब्याज दरों में कटौती न करके राजनीति करने का आरोप लगाया है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने ही पॉवेल को नॉमिनेट किया था।
पॉवेल को सबसे पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फेड में नियुक्त किया था। इसके बाद ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान उन्हें फेड चेयरमैन के पद पर प्रमोट किया। लेकिन फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने के कारण ट्रंप जल्द ही उनसे नाराज हो गए।
ट्रंप के टैरिफ बढ़ाएंगे महंगाई: पॉवेल
पॉवेल ने बुधवार को चेतावनी दी थी कि ट्रंप के व्यापक टैरिफ, कीमतों को बढ़ाएंगे और आर्थिक विकास को बाधित करेंगे। साथ ही ये फेड को महंगाई और बेरोजगारी से निपटने के बीच चुनाव करने की अप्रिय स्थिति में डाल सकते हैं। इसके बाद गुरुवार को, ट्रंप ने जोर देकर कहा कि वह पॉवेल को बाहर कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा, "मैं उनसे खुश नहीं हूं। मैंने उन्हें यह बता दिया है और मेरा विश्वास करें, अगर मैं उन्हें बाहर करना चाहता हूं तो वह बहुत जल्द बाहर निकल जाएंगे।"
रॉयटर्स के मुताबिक, पॉवेल का कहना है कि कानून उन्हें हटाने की इजाजत नहीं देगा। वह ट्रंप के कहने पर पद नहीं छोड़ेंगे। पॉवेल मई 2026 में फेड चेयरमैन के तौर पर अपने कार्यकाल के अंत तक सर्विस देने का इरादा रखते हैं। पॉवेल का फेड के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य के रूप में कार्यकाल जनवरी 2028 तक है।