Iran-Israel War: इजरायल और ईरान के बीच चल रहा संघर्ष मंगलवार को पांचवे दिन भी जारी है। दोनों देशों के बीच हमले काफी बढ़ गए हैं, जिससे पश्चिम एशिया में लंबे युद्ध की आशंका और गहराने लगी है। वहीं इस जंग के बीच कनाडा से एक ऐसी खबर आई जिसकी काफी चर्चा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही जाने का फैसला किया है। वॉइट हाउस ने इस बारे में जानकारी दी है। इजरायल और ईरान के बीच हो रहे युद्ध को इसकी वजह बताया गया है। इसके पहले ट्रंप की मंगलवार देर रात तक कनाडा में रहने की योजना थी। वे रविवार को कनाडा पहुंचे थे। कनाडा में आयोजित हो रहा जी7 सम्मेलन 17 जून को समाप्त हो रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी ये जानकारी
वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने जी7 सम्मेलन से जल्दी निकलने का फैसला इजराइल और ईरान के बीच संभावित युद्धविराम के कारण नहीं लिया है। उन्होंने साफ किया कि इसकी वजह कुछ और है, जो उससे भी ज्यादा अहम है। ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की उस टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें मैक्रों ने उनके जल्दी रवाना होने पर बात की थी। ट्रंप ने कहा, “मैक्रों हमेशा गलत होते हैं।”
इमैनुएल मैक्रों से जताई नारजगी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की टिप्पणी पर जवाब दिया है, जिसमें मैक्रों ने कहा था कि ट्रंप जी7 सम्मेलन से अचानक इसलिए लौटे क्योंकि वे इजराइल और ईरान के बीच संभावित युद्धविराम पर काम कर रहे हैं। ट्रंप ने इस दावे को गलत बताया और ट्रुथ सोशल पर लिखा कि, मैक्रों सिर्फ प्रचार चाहते हैं। ट्रंप ने कहा कि जी7 सम्मेलन से उनका जल्दी लौटना किसी युद्धविराम के लिए नहीं था, बल्कि इसकी वजह इससे भी कहीं ज्यादा अहम है, जिसे वे जल्द ही सबके सामने लाएंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इमैनुएल मैक्रों की टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, उन्हें नहीं पता मैं वाशिंगटन क्यों लौट रहा हूं, लेकिन इसका युद्धविराम से कोई संबंध नहीं है। ट्रंप ने लिखा कि ये वजह इससे कहीं बड़ी है और चाहे मैक्रों जानबूझकर ऐसा कह रहे हों या नहीं, वो अक्सर गलत ही साबित होते हैं। इससे पहले व्हाइट हाउस ने जानकारी दी थी कि ट्रंप कनाडा में चल रहे जी7 सम्मेलन में और मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के चलते एक दिन पहले अमेरिका लौट रहे हैं।
फ्रांस के राष्ट्रपति ने दिया ये बयान
ट्रंप के जी7 सम्मेलन से जल्द लौटने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह फैसला इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम की दिशा में एक "सकारात्मक कदम" हो सकता है। उन्होंने माना कि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए तुरंत कोई पहल ज़रूरी थी। इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए लोगों से "तेहरान को तुरंत खाली करने" की अपील की। उन्होंने एक बार फिर साफ शब्दों में कहा कि ईरान को किसी भी हाल में परमाणु हथियार रखने की इजाज़त नहीं दी जा सकती। ट्रंप ने मौजूदा हालात को "शर्मनाक" बताते हुए चिंता जताई और कहा कि यह स्थिति बेहद गंभीर है।