Get App

'कुछ बड़ा होने वाला है...', इजरायल-ईरान में जंग के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों G7 समिट बीच में छोड़ा

Iran-Israel War: डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने जी7 सम्मेलन से जल्दी निकलने का फैसला इजराइल और ईरान के बीच संभावित युद्धविराम के कारण नहीं लिया है। उन्होंने साफ किया कि इसकी वजह कुछ और है, जो उससे भी ज्यादा अहम है। ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की उस टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें मैक्रों ने उनके जल्दी रवाना होने पर बात की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 3:12 PM
'कुछ बड़ा होने वाला है...', इजरायल-ईरान में जंग के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों G7 समिट बीच में छोड़ा
Iran Israel War : डोनाल्ड ट्रंप ने जी7 समिट से एक दिन पहले ही जाने का फैसला किया है।

Iran-Israel War: इजरायल और ईरान के बीच चल रहा संघर्ष मंगलवार को पांचवे दिन भी जारी है। दोनों देशों के बीच हमले काफी बढ़ गए हैं, जिससे पश्चिम एशिया में लंबे युद्ध की आशंका और गहराने लगी है। वहीं इस जंग के बीच कनाडा से एक ऐसी खबर आई जिसकी काफी चर्चा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही जाने का फैसला किया है। वॉइट हाउस ने इस बारे में जानकारी दी है। इजरायल और ईरान के बीच हो रहे युद्ध को इसकी वजह बताया गया है। इसके पहले ट्रंप की मंगलवार देर रात तक कनाडा में रहने की योजना थी। वे रविवार को कनाडा पहुंचे थे। कनाडा में आयोजित हो रहा जी7 सम्मेलन 17 जून को समाप्त हो रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी ये जानकारी

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने जी7 सम्मेलन से जल्दी निकलने का फैसला इजराइल और ईरान के बीच संभावित युद्धविराम के कारण नहीं लिया है। उन्होंने साफ किया कि इसकी वजह कुछ और है, जो उससे भी ज्यादा अहम है। ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की उस टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें मैक्रों ने उनके जल्दी रवाना होने पर बात की थी। ट्रंप ने कहा, “मैक्रों हमेशा गलत होते हैं।”

 इमैनुएल मैक्रों  से जताई नारजगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें