'अमेरिका में आप कितना निवेश कर रहे हैं'; डिनर पर भारतीय CEO से पूछते रहे ट्रंप, देखें वीडियो

White House Dinner: भारतीय मूल के सुंदर पिचाई और एपल के सीईओ टिम कुक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने वाली मेज पर बैठे थे। जबकि सत्य नडेला मेज के एक छोर पर बैठे थे। ट्रंप ने कहा कि सबसे प्रतिभाशाली लोग इस मेज के चारों ओर बैठे हुए हैं। यह निश्चित रूप से एक हाई IQ (इंटेलिजेंस कोशेंट) वाला ग्रुप है

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 11:50 AM
Story continues below Advertisement
ट्रंप ने इस मौके पर कहा कि यह ग्रुप व्यवसाय में क्रांति का नेतृत्व कर रहा है

White House Dinner: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (5 सितंबर) रात 'व्हाइट हाउस' में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई सहित टेक दिग्गजों के शक्तिशाली ग्रुप की मेजबानी की। ट्रंप ने इस मौके पर कहा कि यह ग्रुप व्यवसाय में क्रांति का नेतृत्व कर रहा है। टेक जगत के दिग्गजों का यह ग्रुप अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय 'व्हाइट हाउस' में एक लंबी मेज के इर्द-गिर्द बैठा था। मेज के एक ओर फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति परोपकारी बिल गेट्स और दूसरी तरफ मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग बैठे थे।

सुंदर पिचाई और एपल के सीईओ टिम कुक, ट्रंप के सामने वाली मेज पर बैठे थे जबकि नडेला मेज के एक छोर पर बैठे थे। ट्रंप ने कहा, "सबसे प्रतिभाशाली लोग इस मेज के चारों ओर बैठे हुए हैं। यह निश्चित रूप से एक हाई IQ (इंटेलिजेंस कोशेंट) वाला ग्रुप है और मुझे इन पर बहुत गर्व है।"

ट्रंप ने आगे कहा, "इन लोगों के समूह के साथ यहां मौजूद होना मेरे लिए सम्मान की बात है। वे व्यापार, प्रतिभा और हर उस काम में क्रांति का नेतृत्व कर रहे हैं जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं।" इसके बाद ट्रंप ने मेज पर बैठे दिग्गजों को अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया।


अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में पिचाई ने कहा, "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दौर उन सबसे परिवर्तनकारी क्षणों में से एक है जो हममें से किसी ने भी अपने जीवनकाल में कभी देखा है या देखेंगे। इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि अमेरिका इसमें सबसे आगे रहे।"

पिचाई ने ट्रंप से कहा, "हम साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद।" ट्रंप ने पिचाई से कहा, "आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। वाकई अविश्वसनीय।" फिर नडेला की ओर मुड़ते हुए ट्रंप ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख ने बहुत अच्छा काम किया है।

ट्रंप ने कहा कि उनके पास माइक्रोसॉफ्ट के शेयर हैं जिनकी कीमत 28 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर अब 500 अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गई है। इस पर नडेला ने कहा, "यह सिर्फ इनोवेशन ही नहीं है जो उद्योग को विशिष्ट बनाता है। बल्कि यह बाजार पहुंच है जिसे आपने (ट्रंप ने) स्पष्ट रूप से दुनिया भर में हमारे लिए बढ़ावा दिया है और साथ ही दुनिया का अमेरिकी टेक्नोलॉजी पर भरोसा भी है।"

इसके बाद बिल गेट्स ने टिप्पणी की करते हुए कहा कि वह अपने करियर के दूसरे चरण में हैं। सत्या के अच्छे काम से प्राप्त होने वाली सारी शानदार धनराशि को वे दान कर रहे हैं।’’ इस पर ट्रंप हंस पड़े। ट्रंप ने पिचाई से पूछा कि गूगल अमेरिका में कितना निवेश कर रहा है। इस पर भारत में जन्मे सीईओ ने जवाब दिया कि कंपनी अगले दो वर्ष में अमेरिका में 250 अरब डॉलर का निवेश करेगी।

इस पर राष्ट्रपति ने पिचाई से कहा, "यह बहुत अच्छा है। हमें आप पर गर्व है। इससे कई नौकरियां सृजित होंगी।" इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने नडेला से देश में माइक्रोसॉफ्ट की निवेश योजनाओं के बारे में पूछा। इस पर हैदराबाद में जन्मे नडेला ने कहा कि कंपनी अमेरिका में हर साल लगभग 75-80 अरब डॉलर का निवेश कर रही है।

ट्रंप ने नडेला से कहा, "बहुत बढ़िया, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद" इसके बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने अपना दावा दोहराया कि उन्होंने सात युद्धों को समाप्त कर दिया है लेकिन उन्होंने इन संघर्षों का नाम नहीं लिया। उन्होंने यह भी कहा कि वह निकट भविष्य में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे।

ट्रंप ने कहा, "हमारी बातचीत बहुत अच्छी तरह जारी है" व्हाइट हाउस में रात्रिभोज में गूगल के संस्थापक सर्गेई ब्रिन, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और ओरेकल के सीईओ सफ्रा कैट्ज भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- ठाणे में वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़! मास्टमाइंड फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार, दो TV एक्ट्रेस को बचाया गया

इससे पहले, प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने AI एजुकेशन पर व्हाइट हाउस कार्यबल की एक बैठक की मेजबानी की। इसमें कार्यबल के सदस्य एवं अमेरिकी उद्योग के निजी क्षेत्र के प्रमुख शामिल हुए। इसमें पिचाई और आईबीएम के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविंद कृष्णा भी शामिल हुए थे।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 05, 2025 11:42 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।