Nuclear Deal : अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौता को लेकर बात बिगड़ती नजर आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को अब एक नई चेतावनी दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी मिडिल ईस्ट यात्रा के अंत में बताया कि, अमेरिका ने ईरान को एक परमाणु प्रस्ताव भेजा है, अगर वो जल्दी फैसला नहीं लेते तो मामला बिगड़ भी सकता है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि, अमेरिका ईरान के साथ परमाणु समझौता करने के बहुत करीब पहुंच गया है और तेहरान ने कुछ हद तक शर्तों पर सहमति जताई है।
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को भेजे गए परमाणु प्रस्ताव से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, "हां, ईरान के पास प्रस्ताव है लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि अब उन्हें जल्दी फैसला लेना होगा, वरना हालात खराब हो सकते हैं।" यह बयान ट्रम्प ने उस वक्त दिया जब एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौता होने के करीब है। उन्होंने यह भी बताया कि तेहरान ने 'किसी हद तक' शर्तों को मान लिया है।
ईरान और अमेरिका के बीच तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रही बातचीत पिछले रविवार को ओमान में खत्म हो गई। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने सार्वजनिक रूप से यूरेनियम संवर्धन जारी रखने की बात कही है, जिससे यह संकेत मिलता है कि आगे भी बातचीत हो सकती है। इसी दौरान अमेरिका ने चौथे दौर की बातचीत में ईरान को एक नया परमाणु समझौता प्रस्ताव भी दिया है। एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि ईरान को अब तक अमेरिका की ओर से परमाणु मुद्दा सुलझाने के लिए कोई नया प्रस्ताव नहीं मिला है। अधिकारी ने यह भी साफ कहा कि ईरान अपने देश में यूरेनियम संवर्धन करने के अधिकार को कभी नहीं छोड़ेगा।