Credit Cards

Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप सरकार से अलग हुए एलॉन मस्क, जानें क्यों आई 'जय-वीरू की दोस्ती' में दरार

Elon Musk Leaving Trump Administration: एलॉन मस्क ने घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका से हट रहे हैं। ट्रंप सरकार में वह नौकरशाही को सुव्यवस्थित करने और सुधारने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे थे। मस्क को सरकारी खर्च में कटौती और नौकरशाही को कम करने के लिए बने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की जिम्मेदारी दी गई थी

अपडेटेड May 29, 2025 पर 9:03 AM
Story continues below Advertisement
Elon Musk Leaving Trump Administration: एलॉन मस्क ने अमेरिकी सरकार में मिली जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का आभार व्यक्त किया

Elon Musk Leaving Trump Administration: अमेरिकी अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने खुद को डोनाल्ड ट्रंप सरकार से अलग करने का बड़ा ऐलान किया है। टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO मस्क ने अपने स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है। एलॉन मस्क ने घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका से हट रहे हैं। ट्रंप सरकार में वह नौकरशाही को सुव्यवस्थित करने और सुधारने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के प्रति आभार व्यक्त किया।

एलॉन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में सरकारी खर्च में कटौती और नौकरशाही को कम करने के लिए बने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई थी। मस्क ने गुरुवार (29 मई) सुबह X पर एक पोस्ट में कहा कि ट्रंप के सलाहकार के तौर पर उनका समय समाप्त हुआ। मस्क ने इस जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का आभार व्यक्त किया। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने भी मस्क के इस्तीफे की पुष्टि की है।

नवंबर 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) नाम से एक नया डिपार्टमेंट बनाने की घोषणा की थी। इसे सरकार को बाहर से सलाह देने के लिए बनाया गया है। ट्रंप ने इसकी कमान एलॉन मस्क और भारतवंशी कारोबारी विवेक रामास्वामी को सौंपी थी। हालांकि, बाद में रामास्वामी को इससे हटा दिया गया।


मस्क के कार्यकाल के दौरान कई बार उनका ट्रंप प्रशासन के शीर्ष सदस्यों से टकराव होता था, जो अपने विभागों को नया रूप देने के नए सदस्य के प्रयासों से चिढ़ जाते थे। उन्हें अपने प्रयासों के लिए भयंकर राजनीतिक विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस दौरान ट्रंप ने बार-बार मस्क को अपना सच्चा दोस्त बताया था। लेकिन अब दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया है। इसकी वजह ट्रंप प्रशासन का नया बिल 'बिग ब्यूटिफुल' माना जा रहा है।

नए बिल को लेकर आई दरार?

इस घोषणा के एक दिन पहले ही टेस्ला के सीईओ ने राष्ट्रपति ट्रंप के विधेयक की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि वे राष्ट्रपति द्वारा उनके "बड़े सुंदर बिल" कहे जाने से निराश हैं। अमेरिकी अरबपति ने बुधवार (28 मई) शाम ट्रंप के विधेयक की निंदा की थी। उसे खुद ट्रंप ने बड़ा सुंदर बिल बताया था। इस बिल में टैक्स में कटौती जैसे प्रावधान शामिल हैं।

मस्क ने इसे फिजूल खर्ची बढ़ाने वाला बिल करार दिया था। मस्क ने ट्रंप के विधेयक पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि कोई बिल या तो बड़ा हो सकता है या सुंदर...। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे राजनीति में जितना करना था, कर लिया है। अब और चंदा नहीं दूंगा।" ट्रंप के नए बिल की आलोचना के बाद ही दोनों के संबंधों में खटास के संकेत मिल गए थे।

मस्क ने इंटरव्यू में माना कि सरकारी व्यवस्था में बदलाव लाना बेहद मुश्किल काम है। X के मालिक ने उम्मीद जताई थी कि DOGE विभाग के जरिए वह 1 ट्रिलियन डॉलर की बचत करवा पाएंगे, लेकिन वह लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया। मस्क के इस घोषणा के बाद अभी तक राष्ट्रपति ट्रंप का बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें- Hapur Encounter: यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर हापुड़ एनकाउंटर में ढेर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।