H-1B Visa Fee Hike Effect: अमेरिकी की नई वीजा पॉलिसी के तहत अब वालमार्ट (Walmart) ने अमेरिका में एंट्री की सोच रहे प्रोफेशनल्स को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने फिलहाल ऐसे कैंडिडेट्स को जॉब ऑफर देना बंद कर दिया है, जिन्हें काम के लिए एच-1बी वीजा की जरूरत पड़ेगी। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने यह जानकारी सूत्रों के हवाले से दी है। 'एवरीडे लो प्राइसेज' के तौर पर मशहूर वालमार्ट ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कुछ समय पहले नए एच-1बी वीजा की फीस को बढ़ाकर सालाना $1 लाख कर दिया था। ट्रंप की इस नीति के चलते कई इंडस्ट्रीज में हायरिंग से जुड़ी योजनाएं प्रभावित हुई हैं। वालमार्ट के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग से बातचीत में कहा कि बेहतरीन कैंडिडेट को काम पर रखने के लिए कंपनी हमेशा तैयार है और एच-1बी वीजा से जुड़ी भर्तियों को लेकर यह सतर्क भी है।
Walmart में कितने एंप्लॉयीज कर रहे H-1B Visa पर काम?
वालमार्ट ने फिलहाल एच-1बी वीजा वाले जॉब ऑफर पर रोक लगा दी है। हालांकि इसका वालमार्ट पर खास असर दिखने के आसार नहीं है। इसकी वजह ये है कि एच-1बी वीजा पर काम करने वाले एंप्लॉयीज की संख्या टोटल एंप्लॉयीज की तुलना में वालमार्ट में कम ही है। अमेरिका इसके करीब 16 लाख एंप्लॉयीज हैं और सरकार के आंकड़ों के मुताबिक इसके करीब 2390 एंप्लॉयीज एच-1बी वीजा पर काम कर रहे हैं। हालांकि बड़े रिटेल चेन में सबसे अधिक इस वीजा का यही इस्तेमाल कर रही है लेकिन फिर भी एमेजॉन (Amazon), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और मेटा (Meta) जैसी टेक कंपनियों की तुलना में यह इस वीजा का कम ही इस्तेमाल कर रही है।
क्या है अमेरिकी H-1B वीजा की नीति?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने 20 सितंबर को 21 सितंबर, 2025 से H-1B वीजा के लिए आवेदन शुल्क बढ़ाकर $1 लाख करने का ऐलान किया था। हालांकि अब अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) ने स्पष्ट किया है कि H-1B वीजा के लिए 'स्टेटस में बदलाव' पर लगने वाला नया $1 लाख यानी करीब ₹88 लाख का शुल्क मौजूदा वीजा धारकों पर लागू नहीं होगा। USCIS ने साफ कर दिया कि जो व्यक्ति पहले से ही F-1 (छात्र वीजा) या L-1 (पेशेवर वीजा) जैसे वैध वीजा पर अमेरिका में रह रहे हैं, उन्हें H-1B स्टेटस के लिए आवेदन करते समय यह नया शुल्क नहीं देना होगा। यह छूट मौजूदा H-1B वीजा धारकों पर भी लागू होती है जो अपने वीजा का रिन्यूअल या एक्सटेंड करना चाहते हैं।