Credit Cards

Arizona: अमेरिका के एरिजोना में 'हबूब' तूफान का कहर, पूरे शहर की बिजली हुई गुल, सड़कों पर जीरो विजिबिलिटी

Haboob Storm: हबूब एक खास तरह का धूल तूफान है, जो आमतौर पर रेगिस्तानी इलाकों, जैसे कि एरिजोना, पश्चिम एशिया और सहारा रेगिस्तान में मानसून के मौसम के दौरान आते है। ये तूफान हजारों फीट ऊंची धूल की दीवारें बनाते है और विजिबिलिटी को पूरी तरह खत्म कर देते है

अपडेटेड Aug 26, 2025 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
वायरल वीडियो में धूल का एक विशाल गुबार आसमान को पूरी तरह से ढकता दिख रहा है

Haboob Storm: अमेरिका के एरिजोना शहर में मंगलवार को एक भीषण धूल भरी आंधी ने मारिकोपा काउंटी में तबाही मचा दी। इस तूफान को स्थानीय भाषा में 'हबूब' कहा जाता है। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने इस खतरनाक आंधी के लिए कई इलाकों में अलर्ट जारी किया, जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी लगभग खत्म हो गई और हजारों घरों की बिजली गुल हो गई।

कब शुरू हुआ 'हबूब' का कहर?

सैन टैन वैली इलाके से इस तूफान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें धूल का एक विशाल गुबार आसमान को पूरी तरह से ढकता दिख रहा है। यह तूफान सोमवार को शाम करीब 4:30 बजे फीनिक्स वैली और पास के पिनाल काउंटी में शुरू हुआ। NWS ने इन इलाकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी थी।


सांस लेना हुआ मुश्किल, सड़कों पर थम गई जिंदगी

NWS ने चेतावनी में कहा था कि लोग 'जीरो विजिबिलिटी' के लिए तैयार रहें और तुरंत सड़क से हटकर सुरक्षित जगह पर रुक जाएं। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी वाले लोगों को घर के अंदर रहने की सख्त हिदायत दी गई थी। स्थानीय लोगों द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि धूल के इस बादल ने पूरे शहर को अंधेरे में डुबो दिया था, जिससे सड़कों पर कुछ भी देख पाना लगभग असंभव हो गया था। यह स्थिति I-10, इंटरस्टेट 17 और यूएस रूट 60 जैसे व्यस्त रास्तों पर बेहद खतरनाक साबित हुई।

क्या है हबूब और क्यों है खतरनाक?

हबूब एक खास तरह का धूल तूफान है, जो आमतौर पर रेगिस्तानी इलाकों, जैसे कि एरिजोना, पश्चिम एशिया और सहारा रेगिस्तान में मानसून के मौसम के दौरान आते है। ये तूफान हजारों फीट ऊंची धूल की दीवारें बनाते है और विजिबिलिटी को पूरी तरह खत्म कर देते है। इस तरह के तूफानों में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, क्योंकि धूल की मोटी परत सांस लेने में दिक्कत पैदा कर सकती है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।