India Pakistan News: भारत के साथ बातचीत करना चाहता है पाकिस्तान, शहबाज शरीफ बोले- सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए तैयार

India Pakistan News: शहबाज शरीफ ने बुधवार (23 जुलाई) को कहा कि पाकिस्तान सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए भारत के साथ सार्थक बातचीत के लिए तैयार है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शरीफ ने ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट से बातचीत के दौरान यह बयान दिया

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 8:39 AM
Story continues below Advertisement
India Pakistan News: भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक भीषण झड़पें हुई थी (फोटो- न्यूज 18)

India Pakistan News: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार (23 जुलाई) को कहा कि उनका देश पाकिस्तान सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए भारत के साथ सार्थक बातचीत के लिए तैयार है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शरीफ ने ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। मैरियट ने प्रधानमंत्री आवास में शहबाज शरीफ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ दक्षिण एशिया और पश्चिम एशिया की क्षेत्रीय स्थिति पर भी चर्चा की।

बयान के अनुसार, "प्रधानमंत्री शरीफ ने पाकिस्तान-भारत गतिरोध के दौरान तनाव कम करने में ब्रिटेन की भूमिका की सराहना की। साथ ही उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान सभी लंबित मुद्दों पर भारत के साथ सार्थक बातचीत के लिए तैयार है।"

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सात मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। इन हमलों के कारण चार दिनों तक दोनों देशों के बीच भीषण झड़पें हुईं, जो 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति के साथ समाप्त हुईं।


भारत ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तान के साथ सार्थक बातचीत तभी करेगा जब वह आतंकवाद के मुद्दे पर ध्यान देने के अलावा जम्मू-कश्मीर में अवैध रूप से कब्जा किए गए क्षेत्र को भारत को सौंपने के लिए भी तैयार होगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा था कि भारत, पाकिस्तान के साथ सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बात करेगा। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को भी स्थगित कर दिया। भारत ने कहा कि यह निलंबन तभी हटाया जाएगा जब पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद का निर्यात बंद कर देगा।

इस बीच, भारत ने पाकिस्तान के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर पाबंदी की अवधि को और एक महीने के लिए 24 अगस्त तक बढ़ा दिया है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने 30 अप्रैल से पाकिस्तान की एयरलाइन (चाहे वे स्वामित्व में हों, लीज पर हों या सैन्य उड़ानें हों) के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी।

सरकार द्वारा आंतकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए विभिन्न कदमों के तहत यह पाबंदी लगाई गई थी। शुरूआत में प्रतिबंध 24 मई तक के लिए था जिसे पहले 24 जून, फिर 24 जुलाई और अब 24 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express: पुणे से चलेंगी 4 नई वंदे भारत ट्रेन, जानें- रूट, किराया और अन्य सभी डिटेल्स

इस बीच, पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर पाबंदी 24 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। भारत सरकार द्वारा 24 अप्रैल को सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान ने 24 मई तक के लिए भारतीय विमानों के उसके हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने पर रोक लगाई थी। इस प्रतिबंध को पहले 24 जून, फिर 24 जुलाई और अब एक महीने और बढ़ा दिया गया है।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jul 24, 2025 8:36 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।