Credit Cards

'फिलिस्तीनी लोगों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराएं': भारत ने गाजा के हालात पर जताई चिंता

Israel-Gaza Airstrike News Updates: भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। यह महत्वपूर्ण है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए। साथ ही बयान में कहा गया है कि हम गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की आपूर्ति जारी रखने का भी अपील करते हैं। गाजा में इजराइली हवाई हमलों ने भारी तबाही मचाई है। घातक बमबारी में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 7:02 PM
Story continues below Advertisement
Israel-Gaza Airstrike News Updates: इजराइल की बमबारी में गाजा में 400 से अधिक लोग मारे गए

Israel-Gaza Airstrike News Updates: भारत ने बुधवार (19 मार्च) को कहा कि वह गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित है। भारत ने संघर्ष प्रभावित फिलिस्तीन क्षेत्र के लोगों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की अपील की। भारत की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इजराइल ने मंगलवार से गाजा में हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं। इससे जनवरी में हमास के साथ हुए युद्धविराम पर अनिश्चितता पैदा हो गई है।

हमास द्वारा संचालित फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल की बमबारी में 400 से अधिक लोग मारे गए। पीटीआई के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। यह महत्वपूर्ण है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए।" बयान में कहा गया, "हम गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की आपूर्ति जारी रखने की भी अपील करते हैं।"

गाजा में इजराइल ने मचाई तबाही


गाजा में इजराइली हवाई हमलों ने भारी तबाही मचाई है। घातक बमबारी में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इजराइली रक्षा बलों (IDF) और इजरायल सुरक्षा एजेंसी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि गाजा पट्टी में आतंकवादी ठिकानों पर उनके हमले जारी है। इजराइल की इस मिलिट्री कार्रवाई से युद्धविराम समझौते के पूरी तरह टूटने का खतरा पैदा हो गया है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक एक दिन में सबसे बड़ी संख्या में 404 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने कहा कि मरने वालों में कई बच्चे शामिल हैं। हमलों में 562 लोग घायल हुए हैं।

लोगों को गाजा से कहीं और जाने की चेतावनी

लोगों को बेत हनून, खुजा, और अबासन अल-कबीरा और अल-जदीदा के क्षेत्रों को छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। एक IDF प्रवक्ता ने X पर कहा कि उन्हें पश्चिमी गाजा शहर और खान यूनिस में आश्रयों में तुरंत चले जाना चाहिए। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजराइल, हमास के खिलाफ सैन्य ताकत बढ़ाकर कार्रवाई करेगा।

हमास का बयान

हमास ने इजराइल पर रक्षाहीन नागरिकों पर हमला करने का आरोप लगाया। फिलिस्तीनी आतंकी ग्रुप ने कहा कि मध्यस्थों को युद्धविराम का उल्लंघन करने और उसे पलटने के लिए इजराइल को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया कि भीषण हवाई हमलों में गाजा पट्टी के उत्तर से दक्षिण तक के नागरिकों के घर और कैंपों को नुकसान पहुंचा। साथ ही इजराइली टैंकों ने सीमा रेखा पार कर क्षेत्र में गोलाबारी की।

ये भी पढ़ें- 'महिलाओं को कैश मिले और पुरुषों को मुफ्त शराब': कर्नाटक के विधायक की मांग पर विवाद

गाजा में इजराइल के हवाई हमलों ने जीवित बंधकों के परिवारों की उम्मीदों को तोड़ दिया है। परिजनों का कहना है कि इजरायली मिलिट्री एक्शन से उनका सबसे बड़ा डर सच साबित हुआ है। इजराइल ने सैनिक कार्रवाई से पहले अमेरिका से भी चर्चा की थी। यह खुलासा खुद 'व्हाइट हाउस' ने किया। 7 अक्टूबर, 2023 को यह युद्ध तब शुरू हुआ, जब फिलिस्तीनी आतंकी ग्रुप हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया। हमले में 1,200 लोग मारे गए। जबकि 250 से अधिक को बंधक बना लिया गया। इसके बाद इजराइल ने हमास के नियंत्रण वाले गाजा पट्टी पर भीषण हवाई हमले शुरू कर दिए, जो अभी भी जारी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।