Credit Cards

शादी के सिलसिले में भारत से अमेरिका गई थी सिमरन, अब वहां से आई ये हैरान कर देने वाली खबर

अमेरिकी पुलिस के जांच में भारतीय महिला सिमरन को लेकर कई जानकारियां भी निकल कर सामने आईं हैं। पुलिस के मुताबिक, सिमरन को आखिरी बार ग्रे स्वेटपैंट, सफेद टी-शर्ट, काले फ्लिप-फ्लॉप और हीरे जड़े छोटे झुमके पहने देखा गया था

अपडेटेड Jun 29, 2025 पर 2:51 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिका गई एक भारतीय महिला अचानक लापता हो गई है।

कुछ दिनों पहले अमेरिका गई एक भारतीय महिला अचानक लापता हो गई है। महिला का नाम सिमरन है और वो अपनी शादी के सिलसिले में अमेरिका गई हुई थी। वहीं न्यू जर्सी के अधिकारियों के मुताबिक, 24 साल की एक भारतीय महिला अमेरिका आने के कुछ दिन बाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। फिलहाल पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है।

20 जून को अमेरिका गई थी महिला 

न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, महिला की पहचान सिमरन के रूप में हुई है। सिमरन 20 जून को भारत से अमेरिका पहुंची थी। निगरानी कैमरे की फुटेज में सिमरन को किसी का इंतजार करते हुए और बार-बार अपने फोन की तरफ देखते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि वह एक अरेंज मैरिज के सिलसिले में न्यू जर्सी आई थी। हालांकि, जांच कर रही पुलिस का कहना है कि यह भी संभव है कि उसका असल मकसद शादी नहीं बल्कि अमेरिका घूमना हो सकता है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सिमरन की तलाश जारी है।


सीसीटीवी फुटेज आया सामने

वहीं अमेरिकी पुलिस के जांच में भारतीय महिला सिमरन को लेकर कई जानकारियां भी निकल कर सामने आईं हैं। पुलिस के मुताबिक, सिमरन को आखिरी बार ग्रे स्वेटपैंट, सफेद टी-शर्ट, काले फ्लिप-फ्लॉप और हीरे जड़े छोटे झुमके पहने देखा गया था। वह बुधवार को गायब हुई, लेकिन आखिरी बार कैमरे में वह परेशान नहीं लग रही थी। पुलिस का कहना है कि सिमरन का अमेरिका में कोई रिश्तेदार नहीं है और वह अंग्रेजी भी नहीं बोलती। भारत में उसके परिवार से संपर्क की कोशिश भी अब तक असफल रही है। सिमरन की लंबाई 5 फीट 4 इंच है, वजन करीब 150 पाउंड है और उसके माथे के बाईं तरफ एक छोटा सा निशान है।

तलाश में जुटी पुलिस 

सिमरन पास एक इंटरनेशनल फोन है, जो केवल वाई-फाई पर ही काम करता है। लिंडनवोल्ड पुलिस ने बताया, “इस वक्त भारत में उसके ठिकाने या परिजनों के बारे में जानकारी देने वाला कोई नहीं है।” पुलिस अब भी सिमरन की तलाश में जुटी है और जनता से किसी भी सूचना के लिए अपील की गई है।

सिमरन की गुमशुदगी के मामले में अब तक किसी तरह की आपराधिक गतिविधि या गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं। यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब कुछ महीने पहले एक और चर्चित घटना हुई थी  मार्च में पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय की 20 वर्षीय भारतीय छात्रा सुदीक्षा कोनांकी डोमिनिकन गणराज्य में स्प्रिंग ब्रेक के दौरान लापता हो गई थी। सुदीक्षा भारत की नागरिक थीं और अमेरिका में स्थायी निवासी के रूप में रह रही थीं। उस घटना ने भी लोगों का ध्यान खींचा था और अब सिमरन के मामले को लेकर भी चिंता जताई जा रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।