Get App

शादी के सिलसिले में भारत से अमेरिका गई थी सिमरन, अब वहां से आई ये हैरान कर देने वाली खबर

अमेरिकी पुलिस के जांच में भारतीय महिला सिमरन को लेकर कई जानकारियां भी निकल कर सामने आईं हैं। पुलिस के मुताबिक, सिमरन को आखिरी बार ग्रे स्वेटपैंट, सफेद टी-शर्ट, काले फ्लिप-फ्लॉप और हीरे जड़े छोटे झुमके पहने देखा गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 2:51 PM
शादी के सिलसिले में भारत से अमेरिका गई थी सिमरन, अब वहां से आई ये हैरान कर देने वाली खबर
अमेरिका गई एक भारतीय महिला अचानक लापता हो गई है।

कुछ दिनों पहले अमेरिका गई एक भारतीय महिला अचानक लापता हो गई है। महिला का नाम सिमरन है और वो अपनी शादी के सिलसिले में अमेरिका गई हुई थी। वहीं न्यू जर्सी के अधिकारियों के मुताबिक, 24 साल की एक भारतीय महिला अमेरिका आने के कुछ दिन बाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। फिलहाल पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है।

20 जून को अमेरिका गई थी महिला 

न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, महिला की पहचान सिमरन के रूप में हुई है। सिमरन 20 जून को भारत से अमेरिका पहुंची थी। निगरानी कैमरे की फुटेज में सिमरन को किसी का इंतजार करते हुए और बार-बार अपने फोन की तरफ देखते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि वह एक अरेंज मैरिज के सिलसिले में न्यू जर्सी आई थी। हालांकि, जांच कर रही पुलिस का कहना है कि यह भी संभव है कि उसका असल मकसद शादी नहीं बल्कि अमेरिका घूमना हो सकता है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सिमरन की तलाश जारी है।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें