ईरान इजरायल की बीच छिड़ी जंग अब घातक होती जा रही है। खबरों की मानें, तो 19 जून ईरान के मिसाइल हमलों में इजरायली स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग तबाह हो गई। तेहरान ने इजरायल पर नए हमले शुरू किए, जिसमें कथित तौर पर इजरायल पर 25 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज (TASE.TA) पिछले एक महीने में 3.24 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि हमास और ईरान के साथ तनाव के बावजूद पिछले 6 महीने में इसने 40 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। एक्सचेंज इजरायली समयानुसार सुबह 09:59 बजे (भारतीय समयानुसार 12:29 बजे) खुलता है और शाम 05:14 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 07:44 बजे) बंद होता है।
Al Jazeera ने कहा कि ईरानी मिसाइलों ने एक इजरायली अस्पताल पर भी हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इजराइल के दक्षिण में एक बड़े अस्पताल पर ईरानी मिसाइल ने सीधा हमला किया, जिससे अस्पताल को ‘‘भारी नुकसान’’ पहुंचा।
Reuters ने यह भी बताया कि इजरायल ने ईरान में कई जगहों पर हमला किया है, जिसमें उसके परमाणु ठिकाने भी शामिल हैं।
न्यूज एजेंसी AP ने ईरानी सरकारी टेलीविजन चैनल के हवाले से यह जानकारी दी कि इजरायल ने ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला किया है।
अपने सबसे बड़े दुश्मन के खिलाफ इजरायल के हवाई और मिसाइल हमलों में एक हफ्ते के भीतर ईरान की सैन्य कमान के टॉप लेवल के अधिकारियों का सफाया हो गया, इसकी परमाणु क्षमताओं को नुकसान पहुंचा और सैकड़ों लोग मारे गए, जबकि ईरानी जवाबी हमलों में इजरायल में कम से कम दो दर्जन नागरिक मारे गए।
दो क्षेत्रीय ताकतों के बीच अब तक के सबसे बुरे संघर्ष से यह आशंका पैदा हो गई है कि इस लड़ाई में वर्ल्ड की सुपर पॉवर भी शामिल हो सकती हैं, जिससे एक ये बड़े युद्ध में बदल सकता है और मध्य पूर्व को और ज्यादा अस्थिर कर सकता है।