Credit Cards

Iran-Israel War: इजरायल ने हैक किए ईरान के न्यूज चैनल, महिलाओं के बाल काटते हुए वीडियो वायरल

Israel-Iran War: रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल ने सैटेलाइट की मदद से ऐसा किया। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किए गए एक वीडियो में एक टीवी स्क्रीन दिखाई गई, जो एक घर जैसी प्रतीत होती है। इसमें ईरान की सड़कों पर अराजकता दिखाई गई। वीडियो में महिलाओं को कैंची से अपने बाल काटते हुए देखा जा सकता है

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
Israel-Iran War: इजरायल और ईरान की जारी जंग सातवें दिन में प्रवेश कर चुकी है

Israel-Iran War News: युद्ध के बीच इजरायल ने ईरान पर बड़ा साइबर हमला किया है। कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि ईरान के सरकारी न्यूज चैनल को इजरायल ने हैक कर लिया है। वायरल वीडियो लाइव न्यूज़ के बीच एक मैसेज दिखाई दे रहा है, जिसमें लोगों से सड़कों पर उतरने की अपील की गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने ईरानी न्यूज चैनल हैक करके 2022 के प्रदर्शन वाले वीडियो चलवा दिए। साल 2022 में महिलाओं ने ईरानी हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन किए थे, तब विरोध के आवाज को दबाने के लिए कई महिलाओं की बेरहमी से मार भी दिया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल ने सैटेलाइट की मदद से ऐसा किया। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किए गए एक वीडियो में एक टीवी स्क्रीन दिखाई गई, जो एक घर जैसी प्रतीत होती है। इसमें ईरान की सड़कों पर अराजकता दिखाई गई। वीडियो में महिलाओं को कैंची से अपने बाल काटते हुए देखा जा सकता है। ईरानी ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने बाद में कहा कि उसने इजरायल के इस साइबर अटैक को नाकाम कर दिया है।

इजरायल के अस्पतालों पर ईरान का अटैक


ईरान ने इजराइल को निशाना बनाकर गुरुवार सुबह कई मिसाइल हमले किए। इस दौरान इजरायल के सबसे बड़े एक अस्पताल पर भी सीधा हमला किया गया। हमले में कुछ अपार्टमेंट इमारतों को भी निशाना बनाया गया है। इस बात की तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी कि इन हमलों में कोई हताहत हुआ है या नहीं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल ने ईरान के अराक हेवी वॉटर रिएक्टर पर हमला किया है। ह

मले के बाद हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। कुछ घंटे पहले ही इजरायली सेना (IDF) ने अराक और खोंडब शहर के लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी थी। अराक में हैवी वाटर रिएक्टर है। यह फैसिलिटी ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम का एक अहम हिस्सा है। इसके साथ ही अराक में बड़े पैमाने पर हथियारों का उत्पादन होता है।

ईरान के सरकारी न्यूज चैनल ने बताया कि हमले के बाद किसी भी तरह के रेडिएशन का खतरा नहीं है। चैनल ने कहा कि हमले से पहले ही केंद्र को खाली करा लिया गया था। इजरायल ने गुरुवार (19 जून) सुबह पहले ही चेतावनी दी थी कि वह रिएक्टर पर हमला करेगा और उसने लोगों से क्षेत्र छोड़कर जाने को कहा था।

अमेरिका में इजरायली दूतावास खाली

अमेरिका के विदेश विभाग ने इजरायल में अमेरिकी दूतावास से गैर-जरूरी राजनयिकों और उनके परिवारों को निकालना शुरू कर दिया है। इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्ष में सीधे शामिल होने की संभावना को लेकर चेतावनी दी है। एक सरकारी विमान ने कई राजनयिकों और उनके परिवार के सदस्यों को निकाला, जिन्होंने बुधवार को देश छोड़ने के लिए कहा था। दो अमेरिकी अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- Operation Sindhu: ईरान से निकाले गए 110 भारतीय छात्रों को लेकर विमान दिल्ली पहुंचा, जम्मू-कश्मीर के 90 छात्र शामिल

इस बात का कोई संकेत नहीं है कि कितने राजनयिक और परिवार के सदस्य उड़ान से रवाना हुए या कितने जॉर्डन या मिस्र के लिए भूमि मार्ग से रवाना हुए। यह उड़ान इजराइल में अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर यह घोषणा किए जाने से कुछ समय रवाना हुई थी कि दूतावास अमेरिकी नागरिकों के लिए विमान और जहाज द्वारा निकासी की योजना बना रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।