Credit Cards

'बंधक वापस आ गए' इजरायल में बोले डोनाल्ड ट्रंप- मैंने 8 महीनों में 8 युद्ध खत्म कराए

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को इजरायल पहुंचे और नेसेट (संसद) को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "और इतने सालों के अनवरत युद्ध और अंतहीन खतरे के बाद, आज आसमान शांत है, बंदूकें शांत हैं, सायरन शांत हैं, और सूरज एक पवित्र भूमि पर उग रहा है, जो आखिरकार शांतिपूर्ण है, एक ऐसी धरती और इलाका जो ईश्वर की इच्छा से अनंत काल तक शांति से रहेगा

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
इजरायल की संसद को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया संबोधित (PHOTO-AP)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इजरायल की संसद में बोलते हुए कहा कि उन्होंने “आठ महीनों में आठ युद्ध रुकवा दिए हैं”। उन्होंने गाजा से बंधकों की वापसी का जश्न मनाया और इसे मध्य पूर्व के लिए शांति और नई शुरुआत का पल घोषित किया। ट्रंप ने आगे कहा कि गाजा युद्ध में उन्होंने जिस युद्ध विराम में मध्यस्थता की थी, उसने "एक नए मध्य पूर्व की ऐतिहासिक सुबह" को जन्म दिया।

उन्होंने कहा, "और इतने सालों के अनवरत युद्ध और अंतहीन खतरे के बाद, आज आसमान शांत है, बंदूकें शांत हैं, सायरन शांत हैं, और सूरज एक पवित्र भूमि पर उग रहा है, जो आखिरकार शांतिपूर्ण है, एक ऐसी धरती और इलाका जो ईश्वर की इच्छा से अनंत काल तक शांति से रहेगा।"

ट्रंप ने आगे कहा, "यह न केवल एक युद्ध का अंत है... यह एक नए मध्य पूर्व की ऐतिहासिक सुबह है।"


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को इजरायल पहुंचे और नेसेट (संसद) को संबोधित किया, जहां इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, नेसेट के अध्यक्ष अमीर ओहाना और विपक्षी नेता यायर लापिड ने भी भाषण दिया।

ट्रंप ने गाजा युद्धविराम के लिए अरब और मुस्लिम देशों को धन्यवाद दिया

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को गाजा में लड़ाई को खत्म करने और हमास की तरफ से बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने वाले समझौते की सराहना करते हुए इसे एक बड़ी जीत बताया और अरब और मुस्लिम दुनिया के मध्यस्थों के प्रति आभार जताया।

ट्रंप ने इजरायली संसद में अपने संबोधन में कहा, "मैं अरब और मुस्लिम दुनिया के सभी देशों के प्रति अपनी गहरी सराहना व्यक्त करता हूं, जो बंधकों को मुक्त करने और उन्हें घर भेजने के लिए हमास पर दबाव बनाने के लिए एक साथ आए।"

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "हमें बहुत मदद मिली, हमें ऐसे कई लोगों से मदद मिली जिनके बारे में आपको अंदाजा भी नहीं होगा, और मैं इसके लिए उनका बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह इजरायल और दुनिया के लिए एक अविश्वसनीय जीत है कि ये सभी देश शांति के लिए पार्टनर की तरह एक साथ काम कर रहे हैं।"

नेसेट में ट्रंप का विरोध, भाषण रुका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इजरायली संसद में संबोधन सोमवार को कुछ देर के लिए बाधित रहा, क्योंकि एक वामपंथी सांसद को निष्कासित कर दिया गया।

Donald Trump: इजरायली संसद में ट्रंप के संबोधन के बीच हंगामा, दो सांसदों ने किया विरोध

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।