Israel-Iran War: पिछले 12 दिनों से जारी ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाने वाली घोषणा करते हुए कहा कि, ईरान और इजराइल ने पूरी तरह से सीजफायर पर सहमति बना ली है। लेकिन अब ऐसी खबरे आ रही हैं कि ये सिजफायर ठंडे बस्ते में चला गया है। वहीं सीजफायर का ऐलान करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया है। उन्होंने ईरान और इजरायल दोनों पर नाराजगी जताते हुए सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया है। नाटो शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि वह इजरायल से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सीजफायर का ऐलान होने के बाद इजरायल को बड़े हमले नहीं करने चाहिए थे।