Get App

Israel-Iran War: 'अपने पायलट वापस बुलाओ', सीजफायर तोड़ने पर भड़के ट्रंप, इजरायल को दी ये सीधी चेतावनी

Israel-Iran War: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को चेतावनी दी कि वह अपने पायलटों को वापस बुलाए, क्योंकि वह इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम को बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे। ट्रंप ने पत्रकारों को यह भी बताया कि इजरायल और ईरान ने हमलों के साथ युद्ध विराम की शर्तों का उल्लंघन किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 5:29 PM
Israel-Iran War: 'अपने पायलट वापस बुलाओ', सीजफायर तोड़ने पर भड़के ट्रंप, इजरायल को दी ये सीधी चेतावनी
Iran Israel Ceasefire: ईरान-इजराइल के बीच संघर्ष एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

Israel-Iran War: पिछले 12 दिनों से जारी ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाने वाली घोषणा करते हुए कहा कि, ईरान और इजराइल ने पूरी तरह से सीजफायर पर सहमति बना ली है। लेकिन अब ऐसी खबरे आ रही हैं कि ये सिजफायर ठंडे बस्ते में चला गया है। वहीं सीजफायर का ऐलान करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया है। उन्होंने ईरान और इजरायल दोनों पर नाराजगी जताते हुए सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया है। नाटो शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि वह इजरायल से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सीजफायर का ऐलान होने के बाद इजरायल को बड़े हमले नहीं करने चाहिए थे।

इजरायल पर भड़के ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को चेतावनी दी कि वह अपने पायलटों को वापस बुलाए, क्योंकि वह इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम को बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे। ट्रंप ने पत्रकारों को यह भी बताया कि इजरायल और ईरान ने हमलों के साथ युद्ध विराम की शर्तों का उल्लंघन किया। हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले ट्रंप ने लगातार हमलों के बारे में निराशा व्यक्त की। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इसका उल्लंघन किया लेकिन इजरायल ने भी इसका उल्लंघन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें