Israel-Iran War: इजरायल-ईरान युद्ध के बीच भारत को बड़ी सफलता, 110 भारतीय छात्रों को तेहरान से निकाला गया बाहर

Israel-Iran War: ईरान की राजधानी तेहरान में सभी भारतीय नागरिकों से मंगलवार (17 जून) को अनुरोध किया गया कि वे तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क करें। साथ ही अपना स्थान तथा संपर्क नंबर प्रदान करें, क्योंकि ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष तेज हो गया है। इस बीच करीब 110 भारतीयों को तेहरान से बाहर निकाल लिया गया है

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 12:12 PM
Story continues below Advertisement
Israel-Iran War: कुछ भारतीयों को आर्मेनिया सीमा के माध्यम से ईरान से बाहर निकलने में मदद की गई है

Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए तेहरान में मौजूद भारतीय छात्रों को सुरक्षा एहतियात के तौर पर शहर से बाहर निकाल लिया गया है। भारतीय दूतावास ने बढ़ते हालात के बीच उनके तेहरान से बाहर निकलने में मदद की है। कुछ भारतीयों को आर्मेनिया सीमा के माध्यम से ईरान से बाहर निकलने में मदद की गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "भारतीय छात्रों को तेहरान से निकाल लिया गया है।

कुछ भारतीयों को आर्मेनिया सीमा की तरफ से ईरान से निकलने में मदद की गई है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 110 भारतीय छात्रों को तेहरान से बाहर निकाला गया है। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक नंबर की जानकारी नहीं दी गई है।

भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी


ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष तेज होने की पृष्ठभूमि में तेहरान में सभी भारतीय नागरिकों को मंगलवार को शहर से बाहर सुरक्षित स्थानों पर जाने और दूतावास से संपर्क में रहने का एडवाइजरी जारी किया गया है। तेहरान में भारतीय दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा, "सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान तथा संपर्क नंबर प्रदान करें। कृपया इन नंबर पर संपर्क करें: +989010144557; +989128109115; +989128109109।"

भारतीय मिशन ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (पीआईओ) को यह सलाह भी दी है कि जो अपने स्वयं के संसाधनों से तेहरान से बाहर जा सकते हैं, वे शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष तेज हो गया है। उन्होंने पांचवें दिन भी एक दूसरे पर हमले किए हैं।

मौजूदा परिस्थिति के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही वापस वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए। ट्रंप ने ईरानियों को तत्कल तेहरान छोड़ने की चेतावनी भी दी।

हेल्पलाइन नंबर जारी

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान और इजरायल में जारी घटनाक्रम के मद्देनजर मंत्रालय में 24 घंटे संचालित कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। बयान में कहा गया, "कंट्रोल रूम का संपर्क विवरण इस प्रकार है:- 1800118797 (टोल-फ्री), +91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905, +91-9968291988 (व्हाट्सएप)।" इसके अलावा, तेहरान में भारतीय दूतावास ने संपर्क के लिए 24 घंटे संचालित आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है।

ये भी पढ़ें- G7 Summit 2025 News: 'ईरान के पास कभी परमाणु हथियार नहीं हो सकता'; जी7 नेताओं का संयुक्त बयान जारी, जानें बड़ी बातें

बयान में कहा गया है, "केवल कॉल के लिए: +98 9128109115, +98 9128109109; व्हाट्सएप के लिए: +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709, बंदर अब्बास: +98 9177699036, जाहेदान: +98 9396356649।" इजरायल ने शुक्रवार की सुबह ईरान पर हमला कर दिया था। इजरायल ने ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। बाद में ईरान ने इजरायल पर जवाबी हमला किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।