Independence Day 2025 In Melbourne: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के बाहर भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में खालिस्तान समर्थकों ने हंगामा किया है। खालिस्तानी गुंडों ने कार्यक्रम में बाधा भी डाली। 'द ऑस्ट्रेलिया टुडे' की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय नागरिक स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए वाणिज्य दूतावास के बाहर जुटे थे, तभी गुंडों ने खालिस्तानी झंडों के साथ कार्यक्रम में बाधा डाली। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ खालिस्तानियों ने झगड़ा भी किया।