माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों की सैलेरी को लेकर हुआ खुलासा, AI इंजीनियरों पर कंपनी लुटा रही खूब पैसा!
Microsoft Salaries: मशीन लर्निंग में एक्सपर्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक साल में $336,000 तक कमा सकता है, जबकि इसी फील्ड में सीनियर इंजीनियरों की बेसिक सैलेरी सिर्फ $154,000 से $278,000 तक ही होती है
AI से संबंधित प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाले कर्मचारियों को ज्यादा भुगतान किया जा रहा है
Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट पिछले दिनों दुनियाभर में 9,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी को लेकर सुर्खियों में रही। अब कंपनी एक नई वजह से एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। दरअसल टेक दिग्गज कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोजेक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी को लेकर खुलासा हुआ है जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने AI पर अपनी बढ़ती निर्भरता को बढ़ाया है, AI प्रोजेक्ट में अरबों का निवेश कर रही है।
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों को AI टूल्स का अधिक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस रणनीति से प्रबंधकों को AI-संबंधित प्रोजेक्ट्स में काम करने वाले कर्मचारियों को रिटेंशन बोनस देने में मदद मिलती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के AI डिवीजनों में काम करने वाले कर्मचारियों को उनके गैर-AI साथियों की तुलना में अधिक वेतन मिल रहा है। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि कंपनी का AI में बढ़ता निवेश कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर में भी दिखाई दे रहा है।
वीजा एप्लीकेशन से सैलेरी का हुआ खुलासा
वैसे तो सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों की सैलेरी का डेटा सार्वजनिक तौर पर जारी नहीं करती है लेकिन वीजा के लिए आवेदन करने पर सैलेरी स्लिप देना पड़ता है। 2025 की शुरुआत तक प्रोसेस किए गए 5,400 से अधिक वीजा आवेदनों के रिकॉर्ड से कंपनी के कर्मचारियों की सैलेरी को लेकर खुलासा हुआ है।
ये आंकड़े दिखाते है कि माइक्रोसॉफ्ट विभिन्न तकनीकी भूमिकाओं में अपने कर्मचारियों को कितना सैलेरी दे रहा है। इस डेटा से इस बात का भी पता चलता है कि AI से संबंधित प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाले कर्मचारियों को ज्यादा भुगतान किया जा रहा है।
माइक्रोसॉफ्ट लिंक्डइन पर कई प्रकार के AI-केंद्रित एक्सपेरिमेंट कर रहा है। कंपनी ने इसके लिए कई पदों पर वैकेंसी भी निकाली हुई है। मशीन लर्निंग में एक्सपर्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक साल में $336,000 तक कमा सकता है, जबकि इसी क्षेत्र में सीनियर इंजीनियरों का बेसिक सैलेरी $154,000 से $278,000 तक होती है।