Ceasefire between Israel and Iran : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इजरायल और ईरान के बीच अस्थायी युद्ध विराम की घोषणा के बाद तेल में गिरावट आई और अमेरिकी शेयर इंडेक्स फ्यूचर्स में तेजी देखने को मिली। ट्रंप के इस ऐलान से मध्य पूर्व संघर्ष का सबसे बुरा दौर खत्म होने की उम्मीद जगी है। ट्रंप द्वारा अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर युद्ध विराम की घोषणा करने के बाद वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (WTI क्रूड) में शुरुआती एशियाई कारोबार में 6 फीसदी तक की गिरावट आई। ट्रंप का यह बयान कतर में अमेरिकी बेस पर ईरान के हमलों के बाद आया है। इस हमले को काफी हद तक नूरा-कुश्ती ही माना जा रहा है। सोमवार को एसएंडपी 500 में 1 फीसदी की बढ़त हुई और तेल 70 डॉलर से नीचे चला गया।
आज मंगलवार को एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। जापान और ऑस्ट्रेलिया में शेयर बाजार में भी तेजी दिख रही है। डॉलर अपने सभी ग्रुप-ऑफ-10 करेंसीज के मुकाबले कमजोर हुआ है और ट्रेजरी फ्यूचर्स में गिरावट आई है।
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हवाई हमले के आदेश देने के कुछ दिनों बाद युद्धविराम की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि दोनों देश समझौते पर सहमत हो गए हैं। हालांकि ईरान या इज़रायल की ओर से इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
ईरान ने सोमवार को कतर में अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइलें दागीं, इससे पहले उसने कहा था कि वह वीकेंड में अमेरिकी सेना द्वारा तीन परमाणु प्रतिष्ठानों पर की गई बमबारी का “आनुपातिक और निर्णायक रूप से” जवाब देगा। इस बीच कतर ने कहा कि ईरानी मिसाइल हमले को रोक दिया गया और बेस को पहले ही खाली करा लिया गया था।
मध्य पूर्व का दुनियाभर में होने वाले कच्चे तेल के उत्पादन में लगभग एक तिहाई हिस्सा होता है। अभी तक तेल की सप्लाई में किसी व्यवधान के संकेत नहीं मिले हैं,इसमें होर्मुज जलडमरूमध्य से होकर गुजरने वाला तेल भी शामिल है। इस महीने की शुरुआत में इजरायल के हमले शुरू होने के बाद से से संकेत मिले हैं कि खाड़ी से ईरानी तेल शिपमेंट में कमी आने के बजाय बढ़त ही हुई है।