Credit Cards

Minneapolis School Shooting: मिनियापोलिस के कैथोलिक स्कूल गोलीबारी में हमलावर समेत 3 की मौत, रॉबिन वेस्टमैन ने चर्च की खिड़कियों से की थी गोलियों की बौछार

Minneapolis School Firing: यह हमला तब हुआ जब बच्चे चर्च में प्रार्थना करने के लिए इकट्ठा हुए थे। जांचकर्ताओं ने यह जानकारी दी है कि, हमलावर ने चर्च की खिड़कियों से अंदर बैठे बच्चों और अन्य लोगों पर गोलियां चलाईं। इस घटना में 8 और 10 साल के दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए

अपडेटेड Aug 28, 2025 पर 9:03 AM
Story continues below Advertisement
आरोपी की पहचान 23 वर्षीय रॉबिन वेस्टमैन के रूप में हुई है, जिसने तीन हथियार एक राइफल, एक शॉटगन और एक पिस्तौल वैध तरीके से खरीदे थे

Minneapolis Firing: अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में बुधवार सुबह एक कैथोलिक स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में हमलावर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 20 लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय मीडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि हमलावर मारा गया है। यह घटना एनाउंसिएशन कैथोलिक स्कूल में हुई, जिसकी जानकारी मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर दी। उन्होंने लिखा, 'मुझे एनाउंसिएशन कैथोलिक स्कूल में हुई फायरिंग की जानकारी दी गई है। जैसे-जैसे हमें और जानकारी मिलेगी, हम अपडेट देते रहेंगे।'

यह गोलीबारी एनाउंसिएशन कैथोलिक स्कूल में हुई, जो लगभग 395 छात्रों वाला एक निजी प्राइमरी स्कूल है। के-12 स्कूल शूटिंग डेटाबेस के अनुसार, जनवरी से देश में गोलीबारी की यह 146वीं घटना है।

कब हुआ हमला?


यह हमला तब हुआ जब बच्चे चर्च में प्रार्थना करने के लिए इकट्ठा हुए थे। जांचकर्ताओं ने यह जानकारी दी है कि, हमलावर ने चर्च की खिड़कियों से अंदर बैठे बच्चों और अन्य लोगों पर गोलियां चलाईं। इस घटना में 8 और 10 साल के दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। मिनियापोलिस पुलिस प्रमुख ब्रायन ओ'हारा ने पत्रकारों से कहा, 'यह मासूम बच्चों और प्रार्थना कर रहे लोगों के खिलाफ जानबूझकर किया गया हिंसक कृत्य था। बच्चों से भरे चर्च में गोलीबारी की क्रूरता और कायरता बिल्कुल समझ से परे है।'

शुरुआती जांच में क्या आया सामने

आरोपी की पहचान 23 वर्षीय रॉबिन वेस्टमैन के रूप में हुई है, जिसने तीन हथियार एक राइफल, एक शॉटगन और एक पिस्तौल वैध तरीके से खरीदे थे। एसोसिएटेड प्रेस ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि उसका कोई ज्ञात आपराधिक इतिहास नहीं था। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि वेस्टमैन ने तीन हथियारों से दर्जनों गोलियां चलाईं। उसने चर्च के उस हिस्से के दरवाजों को लकड़ी के तख्ते से बंद करने की कोशिश भी की थी, जहां से वह गोलियां चला रहा था। अधिकारियों ने वेस्टमैन को ट्रांसजेंडर बताया है। मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने इस घटना का इस्तेमाल ट्रांसजेंडर समुदाय को खलनायक ठहराने के लिए करने वालों की निंदा की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।