मिस यूनिवर्स 2025 का फिनाले आज, जानें पहले और अब के प्राइस मनी में कितना है अंतर

Miss Universe 2025: थाईलैंड में चल रही मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता अब अपने ग्रैंड फिनाले तक पहुंच चुकी है, और अब दुनिया की नजरें आज (21 नवंबर) होने वाले इस रोमांचक मुकाबले पर टिकी है। हर साल की तरह यह प्रतियोगिता इस बार भी इस चर्चा का विषय बना हुआ है।

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
Enter Hindi title here मिस यूनिवर्स 2025 का फिनाले आज, जानें पहले और अब के प्राइस मनी में कितना है अंतर

Miss Universe 2025: थाईलैंड में चल रही मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता अब अपने ग्रैंड फिनाले तक पहुंच चुकी है, और अब दुनिया की नजरें आज (21 नवंबर) होने वाले इस रोमांचक मुकाबले पर टिकी है। हर साल की तरह यह प्रतियोगिता इस बार भी इस चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि यह मंच हमेशा से भारत के लिए खास रहा है। सुष्मिता सेन ने इस खिताब को 1994 में अपने नाम किया था। जबकि लारा दत्ता ने 2000 और हरनाज संधू ने 2021 में इस खिताब को जीतकर देश का मान बढ़ाया था।

जब सुष्मिता सेन ने 21 मई, 1994 को फिलीपींस की राजधानी मनीला में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया तब उन्हे प्राइज मनी के साथ स्पोर्ट्स कार, एक साल तक लॉस एंजलिस के अपार्टमेंट में रहने का मौका और डिजाइनर वार्डरोब के साथ गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी मिली। इसके साथ ही उन्हें मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर भी मिला।

पहले कितनी थी प्राइज मनी और सैलरी?


1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जितने के बाद सुष्मिता सेन को $225,000 की बतौर प्राइज मनी मिली थी। अगर हम इस प्राइस मनी को आज के भारतीय करंसी में कंवर्ट करें तो इसकी वैल्यू 1,99,59,300 रुपए हो जाती है।

मीडिया को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने कहा था कि इस प्रतियोगिता में प्राइस मनी के साथ-साथ मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से सैलरी भी दी जाती है। इस हिसाब से उन्हें $225,000 बतौर प्राइज के अलावा $50,000 की सैलरी मिली थी।

इस साल कितना प्राइज मनी मिलेगा?

मिस यूनिवर्स 2025 के लिए प्राइज मनी $250,000 (1,99,59,300 रुपए) और मंथली सैलरी $50,000 (44,35,477 रुपए) तय की गई है।

मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन सैलरी क्यों देता है?

मिस यूनिवर्स को सैलरी इसलिए दी जाती है, क्योंकि जो भी ब्यूटी क्वीन मिल यूनिवर्स बनती हैं वो एक साल तक उनकी ब्रांड एंबेस्डर रहती हैं। इस दौरान वो ब्रांड को रिप्रजेंट करती है, स्पॉर्न्स इवेंट में शामिल होती हैं, इंटरव्यू और कैंपेन में हिस्सा लेती हैं, फोटोशूट करवाती हैं। जिस वजह से उन्हें मंथली सैलरी मिलती है।

इस साल भारत की तरफ से मिस यूनिवर्स प्रतियोगित में कौन?

इस साल भारत की तरफ से राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स प्रतियोगित में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। बता दें कि मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में मनिका विश्वकर्मा का सफर खत्म, टॉप-12 से हुईं बाहर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।