ब्रिटेन में चलती ट्रेन में लोगों पर चाकू से हमला, 10 घायल; 2 लोग गिरफ्तार

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने सोशल मीडिया पर इस भयावह घटना की निंदा की और लोगों से पुलिस की सलाह मानने का अपील की। कैम्ब्रिजशायर कांस्टेबुलरी को शाम 7:39 बजे सूचना मिली कि ट्रेन में कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया है

अपडेटेड Nov 02, 2025 पर 7:39 AM
Story continues below Advertisement
हमले में घायल हुए 10 लोगों में से 9 की हालत गंभीर है।

ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशायर में एक ट्रेन में कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया। इसके बाद पुलिस ने शनिवार शाम को ट्रेन को रोककर इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। ब्रिटिश मीडिया का कहना है कि इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कैम्ब्रिजशायर कांस्टेबुलरी का कहना है कि उसके अधिकारी हंटिंगडन में ट्रेन को रोकने और घायलों को अस्पताल ले जाने के बाद ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (बीटीपी) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

कैम्ब्रिजशायर कांस्टेबुलरी को शाम 7:39 बजे (स्थानीय समयानुसार) सूचना मिली कि ट्रेन में कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया है। पुलिस ने कहा, "सशस्त्र अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को हंटिंगडन में रोका गया, जहां दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।"

ब्रिटिश PM ने घटना पर जताया दुख


ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने सोशल मीडिया पर इस भयावह घटना की निंदा की और लोगों से पुलिस की सलाह मानने का अपील की। स्टारमर ने कहा, "हंटिंगडन के पास ट्रेन में हुई यह भयावह घटना बेहद चिंताजनक है। मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं, और इमरजेंसी सर्विसेज को उनकी रिस्पॉन्स के लिए धन्यवाद। क्षेत्र में मौजूद सभी लोगों को पुलिस की सलाह माननी चाहिए।"

Tanzania: भारी हिंसा के बीच सामिया सुलुहू हसन ने जीता राष्ट्रपति चुनाव, हिंसा में 700 लोगों के मरने का दावा

एम्बुलेंस समेत क्रिटिकल केयर टीम्स घटनास्थल पर मौजूद

ब्रिटिश गृह सचिव शबाना महमूद का कहना है कि हंटिंगडन में चाकूबाजी की घटना को लेकर दो संदिग्धों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के बारे में नियमित अपडेट मिल रहे हैं। घटना की खबर मिलते ही कई एम्बुलेंस समेत क्रिटिकल केयर टीम्स घटनास्थल पर पहुंचीं। हंटिंगडन शहर और लंदन एवं उत्तर पूर्वी रेलवे की ओर जाने वाली सड़कें बुरी तरह बाधित हो गई हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।