Myanmar Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार को काफी भयानक भूंकप आया है। इस भूंकप की तीव्रता 7.7 मापा गया है। इस विशानकारी भूंकप में अभी तक 20 लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है, हांलाकि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। भूकंप के झटके थाईलैंड और आसपास के देशों में भी महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग शहर से 16 किमी (10 मील) उत्तर-पश्चिम में, मांडले पास स्थित था।
थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बताया कि बैंकॉक में भूकंप के बाद इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। वहीं, चीन की भूकंप एजेंसी के मुताबिक, इसका असर युन्नान प्रांत में भी महसूस किया गया।
शुक्रवार को म्यांमार में आए तेज भूकंप के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं, जिनमें भारी तबाही का मंजर देखा जा सकता है। इन वीडियो में इमारतें गिरती हुई नजर आ रही हैं और लोग घबराकर सड़कों पर भाग रहे हैं। भूकंप का केंद्र म्यांमार के सगाइंग (Sagaing) इलाके में बताया जा रहा है। भूकंप के झटकों की वजह से मांडलेय में इरावडी नदी पर बना प्रसिद्ध एवा ब्रिज (Ava Bridge) भी गिर गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पहले झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 और दूसरे की 7.0 मापी गई।
हैरान कर देने वाले वीडियो आए सामने
यूएसजीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सागाइंग शहर से 16 किलोमीटर दूर और 10 किलोमीटर की गहराई में था। मांडले में मशहूर अवा ब्रिज इरावदी नदी में गिर गया, और भूकंप की वजह से कई इमारतें भी ढह गईं। बैंकॉक से भूकंप के खौफनाक वीडियो सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बैंकॉक में भूकंप के वीडियो शेयर किए। वीडियो में इमारतें तेजी से हिलती दिखीं, और लोग घबराकर ऊंची इमारतों और होटलों से बाहर निकलते नजर आए। कई इमारतों को खाली कराना पड़ा क्योंकि भूकंप के झटकों से वे हिलने लगी थीं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप को लेकर चिंता जताई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप के बाद की स्थिति को लेकर चिंतित हूं। सभी लोगों की सुरक्षा और कुशलता की प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। इस संबंध में, मैंने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और विदेश मंत्रालय को म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के संपर्क में रहने के लिए कहा है।