Credit Cards

US Dallas Firing: डलास में US इमिग्रेशन फैसिलिटी पर हमला, हमलावर ढेर, कई लोग भी घायल

US Dallas Firing: घटना तब शुरू हुई जब एक संदिग्ध को बिल्डिंग की छत से गोली चलाते हुए देखा गया। इमरजेंसी यूनिट और आपातकालीन वाहन तुरंत मौके पर पहुंचे, जबकि अधिकारियों ने इलाके को सुरक्षित कर स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की। बाद में अधिकारियों ने पुष्टि की कि जवाबी कार्रवाई के दौरान शूटर को मार गिराया गया

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 7:20 PM
Story continues below Advertisement
US Dallas Firing: डलास में US इमिग्रेशन फैसिलिटी पर हमले, हमलावर ढेर, कई लोग भी घायल

अमेरिका के डलास में यूएस इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) फैसेलिटी में एक बंदूकधारी हमलावर ने लोगों पर गोलियां चला दीं। फेडरल एजेंट और लोकल पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंचें और उससे मुठभेड़ हुई। इस हमले में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली। Newsweek के अनुसार, कम से कम तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से एक को CPR दिया गया, जबकि इमरजेंसी टीम ने बाकी घायल लोगों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

घटना तब शुरू हुई जब एक संदिग्ध को बिल्डिंग की छत से गोली चलाते हुए देखा गया। इमरजेंसी यूनिट और आपातकालीन वाहन तुरंत मौके पर पहुंचे, जबकि अधिकारियों ने इलाके को सुरक्षित कर स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की।

बाद में अधिकारियों ने पुष्टि की कि जवाबी कार्रवाई के दौरान शूटर को मार गिराया गया। संदिग्ध की पहचान अभी तक जारी नहीं की गई है। साथ ही अधिकारियों ने इस गोलीबारी के पीछे के संभावित मकसद पर कुछ खुलकर नहीं कहा है।


जांच अभी भी जारी है, जिसमें फेडरल और लोकल एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं।

Typhoon Ragasa: चीन से लेकर फिलीपींस तक...टाइफून रागासा से भीषण तबाही, स्कूल-कॉलेज और एयरपोर्ट बंद, 17 की मौत

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।