नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली युवाओं खासकर Gen-Z के बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच देश छोड़कर भागने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ओले भागकर दुबई जा सकते हैं। सोमवार से चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने उनकी सरकार को हिलाकर रख दिया है, जबकि बड़े पैमाने पर आक्रोश के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर बैन लगाने का विवादित फैसला हटा लिया गया था।
India Today ने प्रधानमंत्री ओली के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि ओली इलाज के बहाने दुबई जाने का रास्ता तलाश रहे हैं। खबर है कि एक प्राइवेट एयरलाइन, हिमालय एयरलाइंस, को तैयार रहने को कहा गया है। मंत्रियों के लगातार मंत्रिमंडल से अलग होने के बाद, ओली ने पहले ही अपने उप-प्रधानमंत्री को कार्यकारी जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।
इस बीच काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए नेपाली सेना को तैनात किया गया है। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानें अगली सूचना तक निलंबित रहेंगी।
हालांकि, TIA पर सेना के हेलीकॉप्टर पहुंचे हैं और वे सरकार के मंत्रियों को निकालने का काम कर रहे हैं। उधर News18 ने सूत्रों के हवाले से ये भी बताया है कि नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल ने खुद प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगा है और कहा है कि PM केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के इस्तीफे के बाद ही सेना पूरी तरह से कंट्रोल अपने हाथ में ले पाएगी। इससे ये भी आशंका बढ़ गई है कि नेपाल में मार्शल लॉ भी लग सकता है।
कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
मंगलवार को, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई के विरोध में इस्तीफा देने वाले तीसरे मंत्री बन गए। पौडेल के इस्तीफे से पहले सोमवार को हुई झड़पों के बाद दो मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं, जिनमें कम से कम 20 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल हुए थे।
इससे पहले, नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक और कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने घातक झड़पों के बाद नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया था।
राजनेताओं के घरों में आग लगा दी गई
हिंसा शीर्ष नेताओं के घरों तक फैल गई है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर धावा बोलकर आग लगा दी। इससे पहले, प्रदर्शनकारियों ने ललितपुर में पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के घर में तोड़फोड़ की और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के परिसर में कई गाड़ियों में आग लगा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कारों में आग लगाने से पहले देउबा के घर प्रदर्शनकारियों ने धावा बोला।
सरकार ने सोमवार देर रात एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब और एक्स सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाए गए बैन को हटा लिया। यह कदम ब्लैकआउट को लेकर व्यापक आक्रोश के बाद काठमांडू, ललितपुर, पोखरा, बुटवल, भैरहवा और भरतपुर में हिंसक प्रदर्शनों के बाद उठाया गया।