Pakistan: क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान में बम धमाका, 1 की मौत, कई लोग हुए घायल

Pakistan : जानकारी के मुताबिक, यह आईईडी विस्फोट एक सुनियोजित हमला था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद लोग इधर-उधर भाग रहे हैं और मैदान में धुएं का घना गुबार उठ रहा है। यह घटना खार तहसील के कौसर क्रिकेट ग्राउंड में हुई

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 10:50 PM
Story continues below Advertisement
क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान में हुआ बम धमाका

Pakistan : पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक क्रिकेट मैच के दौरान धमाका हो गया। इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह आईईडी विस्फोट एक सुनियोजित हमला था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद लोग इधर-उधर भाग रहे हैं और मैदान में धुएं का घना गुबार उठ रहा है। यह घटना खार तहसील के कौसर क्रिकेट ग्राउंड में हुई।

क्रिकेट मैदान पर हुआ IED ब्लास्ट

बाजौर जिला पुलिस अधिकारी वकास रफ़ीक ने खार तहसील के कौसर क्रिकेट मैदान में हुए धमाके की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से किया गया था। डॉन डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा, “यह हमला जानबूझकर किया गया लगता है।” सूत्रों के मुताबिक, धमाके में एक पुलिस कांस्टेबल और नजीब खान नाम का एक आम नागरिक घायल हो गए। धमाके से मैदान में खड़ी एक गाड़ी भी खराब हो गई। जिला पुलिस के पीआरओ इसरार खान ने बताया कि घायलों को तुरंत खार के जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों ने पुलिस थाने पर क्वाडकॉप्टर से एक और हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा।

सामने आई ये जानकारी


डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। इस हमले की ज़िम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह हमला कुछ हफ़्ते पहले शुरू किए गए आतंकवाद-रोधी अभियान ऑपरेशन सरबकाफ का जवाब हो सकता है। याद दिला दें कि पिछले महीने 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सात जिलों में पुलिस चौकियों, थानों और गश्ती दलों पर हमला किया था। इन हमलों में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 06, 2025 10:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।