युद्धविराम को लेकर भारत पाकिस्तान के DGMO के बीच हुई बातचीत, दोनों ओर से विश्वास बहाल करने पर बनी सहमति

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद संघर्ष को खत्म करने के लिए 10 मई को सहमति बनी थी। इशाक डार ने सीनेट को बताया कि पाकिस्तान के DGMO मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और उनके भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बुधवार दोपहर हॉटलाइन पर बात की

अपडेटेड May 15, 2025 पर 9:30 PM
Story continues below Advertisement
युद्धविराम को लेकर भारत पाकिस्तान के DGMO के बीच हुई बातचीत, दोनों ओर से विश्वास बहाली करने पर बनी सहमति

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को एक बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ ये युद्धविराम 18 मई तक का था। भारत पाकिस्तान के बीच DGMO लेवल की बातचीज हुई, जिसमें दोनों ओर से विश्वास बहाल करने पर सहमति जताई गई है। जबकि पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पाकिस्तान और भारत के सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMO) ने संघर्ष विराम पर चर्चा के लिए हॉटलाइन पर बातचीत की, जिसे अब 18 मई तक बढ़ा दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद संघर्ष को खत्म करने के लिए 10 मई को सहमति बनी।

इशाक डार ने सीनेट को बताया कि पाकिस्तान के DGMO मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और उनके भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बुधवार दोपहर हॉटलाइन पर बात की। डार के दावे पर भारतीय पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

क्या बोले इशाक डार?


Geo News के मुताबिक, डार ने उच्च सदन को बताया, "DGMO की बातचीत के दौरान, युद्ध विराम को 12 मई तक बढ़ा दिया गया था। जब DGMO ने 12 मई को फिर से बात की, तो युद्ध विराम को 14 मई तक बढ़ा दिया गया। 14 मई को आगे की बातचीत के बाद युद्ध विराम को 18 मई तक बढ़ा दिया गया।"

अपने संबोधन में डार ने कहा कि दोनों DGMO 18 मई को फिर से बातचीत करेंगे। इस दौरान उनकी तरफ से बातचीत की कोई ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की गई, सिवाय इसके कि वे युद्धविराम का सम्मान करने पर सहमत हुए।

नई दिल्ली में भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा, "10 मई 2025 को दोनों DGMO के बीच बनी सहमति के अनुसार सतर्कता के स्तर को कम करने के लिए विश्वास बहाली के उपाय जारी रखने का निर्णय लिया गया है।"

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई की सुबह 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

भारतीय कार्रवाई के बाद, पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया।

मसूद अजहर को 14 करोड़! दुनिया में टेरर फंडिंग का सेंटर है पाकिस्तान, जानें क्या है फंडिंग का नेटवर्क

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।