Get App

Pakisatan Earthquake: पाकिस्तान में आया 4.6 तीव्रता का भूकंप, डरे लोग

Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान में सोमवार करीब 1:26 बजे भूकंप के झटके देखने को मिले। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 थी। जंकाए के मुताबिक भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 12, 2025 पर 2:58 PM
Pakisatan Earthquake: पाकिस्तान में आया 4.6 तीव्रता का भूकंप, डरे लोग
पाकिस्तान में भूकंप

Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान में सोमवार करीब 1:26 बजे भूकंप के झटके देखने को मिले। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 थी। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का अक्षांश 29.12N और देशांतर 67.26 E था।

इस भूकंप से पहले बीते शुक्रवार-शनिवार की रात को पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। यहां आपको बता दें कि उथले भूकंप जिसकी गहराई 70 किलोमीटर से कम हो गहरे भूकंपों की तुलना में सतह पर ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। सतह से सिर्फ 10 किलोमीटर नीचे, भूकंपीय तरंगें कम दूरी तय करती हैं, जिससे भूकंप के केंद्र के पास तीव्र कंपन और भयंकर विनाश होता है।

न्यूक्लियर टेस्टिंग तो नहीं कर रहा पाकिस्तान?

पाकिस्तान में आ रहे बार-बार भूकंप से सोशल मीडिया पर ये भी कयास लगाए जा रहे है कि, भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे टकराव के बीच कही वो न्यूक्लियर टेस्टिंग तो नहीं कर रहा। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा टकराव 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों पर कड़ी कार्यवाई करते हुए 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और POK में 9 जगह हवाई हमले करके 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने भारत के कई सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन और हल्के मिसाइलों से हमला किया। इसके साथ ही LoC पर फायरिंग तेज कर दी थी। हालांकि 10 मई को भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये घोषण की कि दोनों देश सीजफायर के लिए सहमत हो गए है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें