भारत की ओर से आतंकवादी ढांचों पर सटीक हवाई हमले करने के तीन महीने से ज्यादा समय बाद, पाकिस्तान ने 9-10 मई को हुए सैन्य हमले में भारी नुकसान होने की बात कबूल की है। CNN-News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने 13 सैन्यकर्मियों सहित 50 से ज्यादा लोगों के हताहत होने की बात स्वीकार की है। पाकिस्तान ने पुष्टि की है कि स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हो गए थे, जब भारत ने भोलारी एयरबेस पर हमला किया था। उन्हें राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया गया। नूर खान, सरगोधा, जैकोबाबाद, भोलारी और शोरकोट पर भारत के हमलों में कई अन्य घायल हुए थे।