Get App

पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अपनी ही जनता पर गिराए बम! खैबर पख्तूनख्वा के गांव पर बमबारी में 30 लोगों की मौत

इस ऑपरेशन में चीन के सप्लाई किए गए JF-17 थंडर जेट विमानों का इस्तेमाल किया गया। देर रात करीब 2 बजे इसे अंजाम दिया गया, जिनसे कम से कम आठ LS-6 प्रिसिजन ग्लाइड बम गिराए गए। इन हमलों में कई आम नागरिक बस्तियां तबाह हो गईं, लेकिन किसी भी आतंकवादी उपस्थिति या हताहत की पुष्टि नहीं हुई

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 2:27 PM
पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अपनी ही जनता पर गिराए बम! खैबर पख्तूनख्वा के गांव पर बमबारी में 30 लोगों की मौत
पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अपनी ही जनता पर गिराए बम! खैबर पख्तूनख्वा के गांव पर बमबारी में 30 लोगों की मौत

रविवार सुबह पाकिस्तान वायु सेना (PAF) के विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी के मत्रे दारा गांव पर हवाई हमले किए, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 30 नागरिक मारे गए। सूत्रों का कहना है कि इस हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादी PAF के निशाने पर थे। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने इस हमले को नरसंहार बताया, जिसमें पूरे के पूरे घर तबाह हो गए और दर्जनों लोग मलबे में दब गए।

शीर्ष खुफिया सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में चीन के सप्लाई किए गए JF-17 थंडर जेट विमानों का इस्तेमाल किया गया। देर रात करीब 2 बजे इसे अंजाम दिया गया, जिनसे कम से कम आठ LS-6 प्रिसिजन ग्लाइड बम गिराए गए। इन हमलों में कई आम नागरिक बस्तियां तबाह हो गईं, लेकिन किसी भी आतंकवादी उपस्थिति या हताहत की पुष्टि नहीं हुई।

स्थानीय सूत्रों और बचे हुए लोगों ने बताया कि बम घनी आबादी वाले इलाकों में गिरे, जहां परिवार सो रहे थे, जिससे सबसे ज्यादा खतरा पैदा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह होने तक मत्रे दारा "लाशों से अटा पड़ा था", मवेशी मारे गए और घर मलबे में तब्दील हो गए।

खुफिया रिपोर्टों का कहना है कि पाकिस्तान ने जिन LS-6 प्रिसिजन ग्लाइड बमों का इस्तेमाल किया, वो बताता है कि ये गलती से हुआ नुकसान नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया हमला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें