Ro Khanna: 'पीएम मोदी ने ट्रंप को नोबेल के लिए नहीं किया नॉमिनेट, इसलिए भारत पर लगाया 50% टैरिफ', US सांसद का बड़ा आरोप

Ro Khanna: अपने X हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट में रो खन्ना ने कहा, 'हम डोनाल्ड ट्रंप के अहंकार को भारत के साथ रणनीतिक संबंध को बर्बाद करने नहीं दे सकते। उन्होंने आगे कहा, ट्रंप ने भारत पर 50% का टैरिफ लगाया है, जो ब्राजील को छोड़कर किसी भी अन्य देश से ज्यादा है

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
रो खन्ना ने कहा कि ट्रंप के इस कदम से भारत का व्यापार प्रभावित हो रहा है और भारत, चीन और रूस की ओर जा रहा है

US Congressman Ro Khanna: भारतीय मूल के डेमोक्रेट सांसद रो खन्ना ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक बड़ी बात कही हैं। उन्होंने ट्रंप प्रशासन पर भारत के खिलाफ 50% का भारी टैरिफ लगाने के लिए तीखी आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करने से इनकार कर दिया। रो खन्ना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को 'चीन पर लगाए गए टैरिफ से भी ज्यादा कठोर' बताया। उन्होंने ट्रंप पर आरोप लगाया कि वह भारत और अमेरिका के बीच 30 साल की रणनीतिक साझेदारी को खतरे में डाल रहे हैं।

अपने X हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट में रो खन्ना ने कहा, 'मैं अमेरिकी-भारत कॉकस के सह-अध्यक्ष के रूप में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-अमेरिका साझेदारी को बर्बाद करने की इस कोशिश पर फायर बजाना चाहता हूं।' उन्होंने कहा, 'ट्रंप ने भारत पर 50% का टैरिफ लगाया है, जो ब्राजील को छोड़कर किसी भी अन्य देश से ज्यादा है।'


'पीएम मोदी ने ट्रंप को नोबेल के लिए नहीं किया नॉमिनेट'

रो खन्ना ने आगे कहा कि ट्रंप के इस कदम से भारत का व्यापार प्रभावित हो रहा है और भारत, चीन और रूस की ओर जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा सिर्फ एक ही वजह से हो रहा है जो ये है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करने से इनकार कर दिया।' उन्होंने कहा कि 'हम डोनाल्ड ट्रंप के अहंकार को भारत के साथ रणनीतिक संबंध को बर्बाद करने नहीं दे सकते, जो यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि अमेरिका नेतृत्व करे, चीन नहीं।'

इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भी ट्रंप पर भारत के साथ संबंध खराब करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि ट्रंप ने अपने परिवार के बिजनेस हितों के लिए पाकिस्तान से हाथ मिलाया और इस चक्कर में भारत के साथ दोस्ती को 'बर्बाद' कर दिया।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 03, 2025 11:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।