Russia Attacks Ukraine: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर दागीं मिसाइलें, सरकारी बिल्डिंग में आग से 3 की मौत, 18 घायल

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद राजधानी कीव में कई सरकारी इमारतों में आग लग गई। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि हमला पहले ड्रोन से शुरू हुआ और फिर मिसाइल हमलों में बदल गया, जिसके बाद सरकारी बिल्डिंग में आग लग गई

अपडेटेड Sep 07, 2025 पर 11:42 AM
Story continues below Advertisement
सैन्य प्रशासन के प्रमुख तिमुर तकाचेंको ने कहा कि रूस जानबूझकर नागरिक ठिकानों पर हमला कर रहा है

Russia Fresh Attack Kyiv: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से एक बार फिर हमला किया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले के बाद कीव के पेचेर्स्की जिले में एक प्रशासनिक इमारत की छत पर आग लग गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेनी सरकार की मुख्य इमारत से घना धुआं उठता हुआ देखा गया। इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक नवजात भी शामिल है, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं।

सरकारी बिल्डिंग को बनाया निशाना

यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद राजधानी कीव में कई सरकारी इमारतों में आग लग गई। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि हमला पहले ड्रोन से शुरू हुआ और फिर मिसाइल हमलों में बदल गया, जिसके बाद सरकारी बिल्डिंग में आग लग गई। राज्य के आपातकालीन अधिकारियों ने यह भी बताया कि हमले वाले जिले में एक रिहायशी इमारत की चार मंजिलों में से दो में आग लग गई थी।


दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त

पश्चिमी जिले स्वियातोशिंस्की में एक नौ-मंजिला इमारत की कई मंजिलें आंशिक रूप से नष्ट हो गईं। मेयर ने बताया कि आसमान से गिरने वाले ड्रोन के मलबे से एक 16-मंजिला इमारत और दो नौ-मंजिला इमारतों में भी आग लग गई। सैन्य प्रशासन के प्रमुख तिमुर तकाचेंको ने कहा कि रूस 'जानबूझकर नागरिक ठिकानों पर हमला कर रहा है।'

अन्य शहरों पर भी हुए हमले

टेलीग्राम पर क्रेमेन्चुक के मेयर विटाली मालेत्स्की ने बताया कि मध्य यूक्रेन के क्रेमेन्चुक शहर में दर्जनों धमाके हुए, जिससे कुछ इलाकों में बिजली गुल हो गई। उसी क्षेत्र में स्थानीय सैन्य प्रमुख ओलेक्सांद्र विल्कुल के अनुसार, क्रिवी रिह पर रूसी हमलों से परिवहन और शहर का बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि वहां कोई हताहत नहीं हुआ।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 07, 2025 11:42 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।