PM Modi Maldives Visit: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने किया पीएम मोदी का भव्य स्वागत, मिला गार्ड ऑफ ऑनर

PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पीएम मोदी की यह राजकीय यात्रा किसी शासनाध्यक्ष की पहली राजकीय यात्रा भी है। इसकी मेजबानी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू नवंबर 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद से कर रहे हैं

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 6:17 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Maldives Visit: मालदीव की राजधानी माले पहुंचने पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया

PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र का मालदीव के रिपब्लिक स्क्वायर में पारंपरिक और रंगारंग स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। पीएम मोदी शुक्रवार (25 जुलाई) को दो दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुंचे। पीएम मोदी यहां मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मालदीव की राजधानी माले पहुंचने पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच इस यात्रा के दौरान व्यापक वार्ता होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर यहां आए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत बच्चों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति के साथ किया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह राजकीय यात्रा किसी शासनाध्यक्ष की पहली राजकीय यात्रा भी है। इसकी मेजबानी राष्ट्रपति मुइज्जू नवंबर 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद से कर रहे हैं।

पीएम मोदी ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा से यहां पहुंचे हैं। इस दौरान दोनों देशों ने कार, वस्त्रों, व्हिस्की और कई अन्य उत्पादों पर शुल्क समाप्त करके द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी की मालदीव यात्रा को मुइज्जू के शासनकाल में दोनों देशों के बीच संबंधों में ठहराव आने के बाद एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जा रहा है।


प्रधानमंत्री 26 जुलाई को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वह राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ व्यापक वार्ता भी करेंगेसाथ ही द्वीपीय राष्ट्र में भारत की सहायता से चलने वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगेपीएम मोदी ने दोनों देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा था, "इस वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं राष्ट्रपति मुइज्जू और अन्य राजनीतिक नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों के लिए उत्सुक हूं, ताकि व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के हमारे संयुक्त दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया जा सके तथा हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए हमारा सहयोग मजबूत हो।"

भारत और मालदीव ने शुक्रवार शाम को माले में प्रधानमंत्री मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया। भारत सरकार ने मालदीव के रक्षा मंत्रालय को 72 भारी वाहन उपलब्ध कराए हैं।

ये भी पढ़ें- President Murmu: वैश्विक संबंध, दिव्यांगजनों को तोहफा से लेकर 22 भाषाओं के बढ़ावा तक...जानें- राष्ट्रपति मुर्मू के 3 साल के कार्यकाल की बड़ी बातें

भारत ने मालदीव के साथ 4,850 करोड़ रुपये की लोन सुविधा के लिए समझौता किया। साथ ही भारत और मालदीव ने मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू करने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ व्यापक वार्ता की। इसमें व्यापार, रक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह वार्ता दोनों देशों के रिश्तों में असहजता के दौर के बाद महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाती है।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jul 25, 2025 6:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।