Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को लेकर ऐसा दावा किया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। व्हाइट हाउस में दिवाली मनाते हुए, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है और मोदी जी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत अब रूस से 'बहुत ज्यादा तेल' नहीं खरीदेगा। हालांकि, इस दावे के ठीक बाद भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने तुरंत स्पष्ट किया कि ऐसी कोई बातचीत हुई ही नहीं।
ट्रंप ने पीएम मोदी से 'बातचीत' का दिया हवाला
ट्रंप ने अपने समर्थकों और पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि उनके और पीएम मोदी के बीच न सिर्फ अच्छे रिश्ते हैं, बल्कि दोनों ही रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होते देखना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा, 'मैं भारत के लोगों से बहुत प्यार करता हूं। मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी से बात की और हमारे रिश्ते बहुत अच्छे हैं। वह रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदने वाले हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि 'पीएम मोदी भी मेरी तरह चाहते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच यह युद्ध खत्म हो। इसलिए वे अब ज्यादा तेल नहीं खरीदेंगे। उन्होंने तेल की खरीद बहुत कम कर दी है, और वे इसे और कम करते रहेंगे।' आपको बता दें कि पिछले हफ्ते भी ट्रंप ने दावा किया था कि पीएम मोदी ने उनसे कहा है कि भारत रूस से तेल खरीदना पूरी तरह बंद कर देगा और अब ट्रंप ने चीन पर दबाव बनाने के लिए भी यही दावा दोहराया।
विदेश मंत्रालय ने दावों को किया 'खारिज'
ट्रंप के दावों के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि दोनों नेताओं के बीच कोई फोन पर बातचीत नहीं हुई है। जायसवाल ने बताया कि दोनों नेताओं ने आखिरी बार 9 अक्टूबर को बात की थी, जब पीएम मोदी ने ट्रंप को गाजा शांति योजना की सफलता के लिए बधाई दी थी। यानी, तेल कटौती को लेकर जिस 'ताजा बातचीत' का जिक्र ट्रंप कर रहे थे, वह शायद हुई ही नहीं।