Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूरोपीय संघ पर 50% टैरिफ लगाने की समय सीमा को 9 जुलाई तक के लिए टाल दिया है। ट्रंप ने यह ऐलान अपने'ट्रुथ सोशल' अकाउंट पर की। इससे कुछ ही समय पहले उन्होंने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन (Ursula von der Leyen) से बात की थी। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 जून से यूरोपीय संघ पर 50% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। उनका मानना था कि यूरोपीय संघ मुश्किल रवैया अपना रहा है और बातचीत किसी नतीजे की तरफ नहीं बढ़ रही थी।
