Tesla के शेयरों में तूफानी तेजी, मस्क के ओपन मार्केट से शेयर खरीदने का असर

Elon Musk ने बताया है कि उन्होंने 12 सितंबर को कंपनी के 25.7 लाख शेयर खरीदे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रति शेयर 372.37 से 396.54 डॉलर की कीमत चुकाई है। 12 सितंबर को कंपनी के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा उछले थे। हालांकि, इस साल टेस्ला के शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा है

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 7:35 PM
Story continues below Advertisement
54 साल के मस्क ने इससे पहले फरवरी 2020 में टेस्ला के शेयर ओपन मार्केट से खरीदे थे।

टेस्ला के शेयरों में 15 सितंबर को जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। इसकी वजह कंपनी की तरफ से स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई एक जानकारी है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने पिछले हफ्ते कंपनी के 1 अरब डॉलर के शेयर खरीदे हैं। टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। 15 सितंबर को भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे अमेरिकी मार्केट के खुलते ही टेस्ला के शेयर 7.06 फीसदी चढ़कर 432 डॉलर रुपये पर पहुंच गए।

12 सितंबर को ओपन मार्केट से खरीदे 25 लाख शेयर

Elon Musk ने बताया कि उन्होंने 12 सितंबर को कंपनी के 25.7 लाख शेयर खरीदे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रति शेयर 372.37 से 396.54 डॉलर की कीमत चुकाई है। 12 सितंबर को कंपनी के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा उछले थे। हालांकि, इस साल टेस्ला के शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा है। इस शेयर में 2025 में 2 फीसदी की गिरावट आई है। लेकिन, अगर 15 सितंबर को मार्केट ओपन होने पर इस शेयर में तेजी जारी रहती है तो यह इस स्टॉक में तेजी का लगातार तीसरा दिन होगा।


टेस्ला के शेयरों का 2025 में खराब प्रदर्शन

टेस्ला के शेयरों पर इस साल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कमजोर डिमांड के साथ ही राजनीति पर ट्रंप के फोकस का असर पड़ा है। हालांकि, ट्रंप अब राजनीति से दूर हो चुके हैं। उन्होंने फिर से कंपनी और उसके बिजनेस पर फोकस करना शुरू किया है। लेकिन, पिछले साल राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के लिए काफी प्रचार किया था। ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने पर मस्क को सरकार खर्च में कमी करने के लिए बनाए गए एक नए विभाग का प्रमुख बनाया था। बाद में मस्क ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

शर्तें पूरी होने पर मस्क को एलॉट होंगे एक लाख करोड़ डॉलर के शेयर

टेस्ला के बोर्ड के प्रमुख रॉबइन डेनहोल्म ने 12 सितंबर को इस बात को खारिज किया था कि राजनीति में ट्रंप की सक्रियता बढ़ने का असर टेस्ला के बिजनेस पर पड़ा। उन्होंने यह भी कहा था कि मस्क फिर से कंपनी के कामकाज पर फोकस कर रहे हैं। मस्क ने टेस्ला के शेयर ऐसे वक्त खरीदा है, जब डेनहोल्म ने संवाददाताओं से बातचीत में ट्रंप को 1 लाख करोड़ डॉलर के शेयर एलॉट करने के फायदों के बारे में बताया था। अगर कंपनी की मार्केट वैल्यू एक खास लेवल तक पहुंच जाती है तो मस्क को ये शेयर एलॉट होंगे।

यह भी पढ़ें: Infosys Share Buyback: क्या आपको इंफोसिस के 18,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करना चाहिए?

फरवरी 2020 में भी ट्रंप ने खरीदे थे टेस्ला के शेयर

54 साल के मस्क ने इससे पहले फरवरी 2020 में टेस्ला के शेयर ओपन मार्केट से खरीदे थे। यह जानकारी ब्लूमबर्ग के डेटा पर आधारित है। मस्क ने 2022 में कंपनी के 20 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए थे। उसी साल कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter का अधिग्रहण किया थ। मस्क ने बाद में इसका नाम बदलकर X कर दिया। मस्क के टेस्ला के शेयरों को खरीदने से कंपनी के बेहदर प्रदर्शन को लेकर उनकी उम्मीद का पता चलता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 15, 2025 7:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।